राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

EXCLUSIVE: मुझे मेरे राजस्थान पुलिस के साथियों पर गर्व: डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव

डीजीपी भूपेंद्र यादव ने शनिवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत की डीजीपी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि जिस तरीके से राजस्थान पुलिस काम कर रही है, उन्हें अपनी टीम पर गर्व है.

भूपेंद्र सिंह यादव ईटीवी से बातचीत, जयपुर की खबर, राजस्थान हिंदी खबर, rajasthan news, jaipur latest news, interview of bhupendra singh yadav
डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव से बातचीत

By

Published : May 9, 2020, 8:33 PM IST

जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना काल में राजस्थान पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ कोरोना की जंग को जीतने में जुटी हुई है. डीजीपी से लेकर एक सिपाही तक सभी कोरोना की इस जंग को जीतने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. वहीं राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव लगातार विभिन्न जिलों का दौरा कर फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई कर रहे हैं. राजस्थान पुलिस परिवार के मुखिया को अपने बीच में पाकर फील्ड में तैनात जवानों का जोश और भी बढ़ जाता है.

डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव से बातचीत (पार्ट-1)

डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने शनिवार को राजधानी के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटरों का दौरा किया और इस दौरान ईटीवी भारत ने डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव से खास बातचीत की. खास बातचीत के दौरान डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि उन्हें पुलिस के साथियों पर फक्र है और अपनी जान को जोखिम में डालकर जिस मुस्तैदी के साथ पुलिसकर्मी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए फील्ड में तैनात हैं. वह गर्व की बात है. इसके साथ ही डीजीपी ने प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी दी.

डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव से बातचीत (पार्ट-2)

यह भी पढ़ें- SPECIAL: इस तरह रणनीति बनाकर नागौर के डॉक्टर्स ने जीता 'बेबी ऑफ नगीना' मिशन

क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था में किया गया सुधार

डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि शुरुआत में जल्दबाजी में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए थे. जिसके चलते वहां पर कई असुविधाएं थी. अब क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुधार कर दिया गया है और वहां का प्रबंधन भी अब काफी अच्छा है. विभिन्न विभागों की टीम मिलकर क्वॉरेंटाइन सेंटर में बेहतर प्रबंधन कर रही हैं. इसके साथ ही जो छोटी कमियां हैं. उन्हें भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.

कोरोना संक्रमण से ठीक होकर ड्यूटी पर लौटे जवान

डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि राजस्थान पुलिस वर्तमान में जिन परिस्थितियों में पूरी मेहनत के साथ काम करने में जुटी हुई है. वह एक फक्र की बात है. ड्यूटी के दौरान जो जवान कोरोना की चपेट में आए, वह सही होकर वापस ड्यूटी पर लौट रहे हैं और अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन रहे हैं. ऐसे जवानों का उत्साह पुलिस फोर्स, अन्य विभागों और आम नागरिक के लिए उम्मीद की एक किरण है. डीजीपी ने कहा कि राजस्थान पुलिस के तमाम सदस्य इसी उत्साह के साथ आगे भी काम करते रहेंगे. वह ऐसी उम्मीद करते हैं.

पुलिस निभा रही अपनी ड्यूटी

सरकार द्वारा अंतर्राज्यीय सीमा सील करने का फैसला लेने के बाद पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी निभा रही है. डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अन्तर्राजिय सीमा पर दो तरह का मूवमेंट हो रहा है. पहला मूवमेंट तो वह जो 2 राज्यों की सरकारों के परस्पर समन्वय से रेल या बस के माध्यम से किया जा रहा है. उसमें राजस्थान पुलिस द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि बसों का जो संचालन है. वह समय पर हो और साथ ही किसी भी व्यक्ति को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े.

यह भी पढ़ें-जयपुर: बायो मेडिकल वेस्ट बना निगम के लिए चुनौती, प्राइवेट कंपनी को दे रखी है जिम्मेदारी

जो वैलिड पास धारक लोग हैं. वह भी आसानी से आवागमन कर सकें. वहीं जो दूसरा मूवमेंट है. वह मजदूर और अन्य वर्गों से जुड़ा हुआ है. जो पैदल ही अपने परिवार के साथ सड़कों पर हैं. उन्हें किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े, उन्हें रुकने और खाने-पानी की सुविधा मुहैया कराने का काम भी पुलिस द्वारा किया जा रहा है.

राजस्थान पुलिस जताती है भामाशाहों का आभार

डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में विभिन्न भामाशाह सरकार के आह्वान पर किसी न किसी रूप में पुलिस, मेडिकल स्टाफ, आमजन और असहाय लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं. जिसका वह आभार जताते हैं. इसके साथ ही पुलिस के तमाम सदस्यों को भी इन भामाशाहों के साथ आदर पूर्वक व्यवहार करने को कहा गया है. राज्य सरकार द्वारा जो छूट उन्हें दी गई है, उसकी परिधि के अंदर रहकर ही तमाम व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करते हुए वह काम करें.

लोग ना करें नियमों की अवहेलना

डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि लॉकडाउन 3.0 में मूवमेंट पहले की तुलना में काफी आसान हुआ है और विभिन्न कार्यालय खुलने के चलते लोग वाहनों के जरिए आवागमन कर रहे हैं. इसके साथ ही बाजार में पहले की तुलना में ज्यादा दुकानें खुली हैं. लोग सामान लेने के लिए भी बाहर आ रहे हैं.

वहीं इस दौरान कुछ लोग ऐसे हैं. जो लॉकडाउन के नियमों की परवाह किए बिना अनुशासन को तोड़ने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती के साथ निपट रही है. उनके वाहन सीज किए जा रहे हैं और लोगों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है. डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से अपील की है कि सरकार द्वारा जो गाइड लाइन दी गई है, उसकी पालना करें. अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलें और कोरोना की जंग को जीतने में अपने महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details