जयपुर. प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कह दिया है कि गहलोत सरकार का जाना तय है. साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार कर लिया कि सचिन पायलट भाजपा आलाकमान से संपर्क में हैं. जिस तरह का निर्देश आलाकमान की तरफ से मिलेगा प्रदेश इकाई उसकी पालना करेगी.
राजस्थान में सियासी हलचल के बीच ईटीवी भारत ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया से खास बातचीत की. जब सतीश पूनिया से पूछा गया कि इस घटनाक्रम में भाजपा की सरकार बनने पर क्या सचिन पायलट मुख्यमंत्री होंगे तो पूनिया ने कहा कि पार्टी आलाकमान जो निर्देश देंगे, हम सब उसकी पालना करेंगे.
निर्दलीय विधायकों से भी अपील, यहां मिलेगा पूरा मान सम्मान
पूनिया से पूछा गया कि विधायकों की संख्या बल के आधार पर यदि पायलट के साथ आने वाले विधायकों की संख्या कम रहती है तो क्या निर्दलीयों से भी भाजपा संपर्क करेगी. तब पूनिया ने कहा कि निर्दलीय विधायकों कि ना कोई पार्टी होती है और ना विचारधारा, इसलिए हर दल उनसे अपील कर सकता है. साथ ही पूनिया ने निर्दलीय विधायकों से यह भी अपील की कि यहां उन्हें यथोचित मान सम्मान मिलेगा.
यह भी पढ़ें.सचिन पायलट के पास 30 विधायक हुए तो बिगड़ सकता है खेल, जानें कैसे बदलेंगे सियासी समीकरण
मतलब साफ है कि यदि प्रदेश में गहलोत सरकार गिराने की बात आई तो भाजपा निर्दलीयों को भी अपने साथ लेने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. बताया यह भी जा रहा है कि भाजपा कई निर्दलीय विधायकों से संपर्क में है.
पायलट के कारण ही बनी थी सरकार और वह थे मुख्यमंत्री के हकदार
पूनिया ने यह भी कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लाने में सचिन पायलट का अहम योगदान रहा है. वह स्वाभाविक रूप से मुख्यमंत्री के दावेदार भी थे लेकिन जिस तरह उन्हें साइडलाइन किया गया, वो गलत था. उन्होंने कहा कांग्रेस की यही भीतर कि कलह सरकार को ले बैठेगी.
कांग्रेस नेहरू गांधी परिवार की बंधक युग के हिसाब से नहीं बदली, इसलिए हो रहा पतन