जयपुर.राजधानी में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को अब जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिल्कुल भी नहीं बख्शा जा रहा है. 20 अगस्त तक पूरे प्रदेश में ट्रैफिक पुलिस ने सरकार द्वारा एमवी एक्ट में किए गए संशोधन और बढ़ाई गई जुर्माना राशि को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया था. इस दौरान होर्डिंग, पंपलेट, नुक्कड़ नाटक और अन्य माध्यमों से आमजन को एमवी एक्ट में किए गए संशोधन और बढ़ाई गई जुर्माना राशि के बारे में अवगत करवाया गया. पूरे प्रदेश में ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान के बाद अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के साथ अब पुलिस द्वारा सख्ती बरती जा रही है और उनसे नए एक्ट के तहत जुर्माना राशि वसूली जा रही है.
डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि 20 अगस्त तक जागरूकता अभियान चलाया गया और जागरूकता अभियान समाप्त होने के बाद 21 अगस्त से राजधानी जयपुर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू किया गया. 21 अगस्त से लेकर 8 सितंबर तक जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने पर अलग-अलग प्रावधानों में कुल 9,384 चालान काटे गए. इस दौरान जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 14 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई.
ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न धाराओं में काटे गए चालान
डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु ने बताया कि नए एमवी एक्ट के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में चालान काटने की कार्रवाई की गई है. इस दौरान वाहनों पर रंगीन फिल्म लगी होने पर 571 चालान, नो एंट्री में वाहन घुसाने पर 3 चालान, वाहनों पर नंबर अंकित ना होने पर 69 चालान, बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 1297 चालान, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने पर 441 चालान, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर 3961 चालान, रांग साइड में वाहन चलाने पर 88 चालान, बाइक पर 3 सवारी बैठाने पर 55 चालान, वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन पर बात करने पर 179 चालान, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर 13 चालान, ओवर स्पीडिंग के 913 चालान, लाल बत्ती का उल्लंघन करने पर 44 चालान और अन्य धाराओं में 1750 चालान काटे गए हैं.
सड़क हादसों में कमी लाने के लिए की जाएगी और सख्ती