जयपुर.राजधानी में अवैध रूप से शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. लॉकडाउन में आबकारी थाना पुलिस ने अवैध शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसमें पुलिस ने 20 लोहे के ड्रम और 150 लीटर हथकढ़ शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण जब्त किए हैं.
आबकारी थाना ईस्ट के सहायक आबकारी अधिकारी निरोधक दल सुभाष गोदारा और आबकारी थानाधिकारी प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में अवैध शराब माफिया के खिलाफ छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया. आमेर के मीणा की ढाणी इलाके में एक व्यक्ति को अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया है. मामले में आबकारी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही मौके से अवैध शराब बनाने वाली भट्टियां और भारी मात्रा में वॉश नष्ट की करवाई की गई है.
यह भी पढ़ें.कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने समीक्षा बैठक में की नरेगा कार्यों, टिड्डियों के प्रकोप के साथ कई मुद्दों पर चर्चा