जयपुर.प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान जारी है. आबकारी आयुक्त डॉ. जोगाराम के निर्देशन में प्रदेश भर में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. राजधानी जयपुर में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जयपुर के मानसरोवर इलाके में वंदे मातरम मार्ग पर आबकारी विभाग ने रेस्टोरेंट्स पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. रेस्टोरेंट्स में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी. बिना लाइसेंस के ही लोगों को शराब पिलाई जा रही थी.
काफी समय से रेस्टोरेंट्स में यह खेल चल रहा था. आबकारी विभाग को सूचना मिलने पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. सहायक जिला आबकारी अधिकारी गिरवर शर्मा ने 5 रेस्टोरेंट्स पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिला आबकारी अधिकारी सुनील भाटी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आबकारी टीम ने रेस्टोरेंट्स से अवैध शराब भी बरामद की है. आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई को देखकर रेस्टोरेंट संचालकों में भी हड़कंप मच गया है. कार्रवाई को देखकर कई रेस्टोरेंट संचालक बंद करके भाग निकले, लेकिन एक के बाद एक 5 रेस्टोरेंट पर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई है.