राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में आबकारी विभाग की कार्रवाईः हरियाणा निर्मित अवैध शराब की 150 पेटियां पकड़ी, चार आरोपी गिरफ्तार - अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई

जयपुर में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जयपुर शहर में कई जगहों पर दबिश दी. इस दौरान आबकारी विभाग की टीम को हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की करीब 150 पेटियां पकड़ने में सफलता मिली है.

जयपुर आबकारी विभाग की खबर,  Jaipur Excise Department news,  जयपुर की खबर,  jaipur news
आबकारी विभाग की टीम को हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की करीब 150 पेटियां पकड़ने में मिली सफलता

By

Published : Dec 8, 2019, 7:47 AM IST

जयपुर.राजधानी में हरियाणा निर्मित अवैध शराब की बिक्री जोरों से चल रही है. आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जयपुर शहर में कई जगहों पर दबिश दी. इस दौरान आबकारी विभाग की टीम को हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की करीब 150 पेटियां पकड़ने में सफलता मिली.

आबकारी विभाग की टीम को हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की करीब 150 पेटियां पकड़ने में मिली सफलता

आबकारी विभाग को जयपुर में हरियाणा निर्मित अवैध शराब की लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए आज कई जगहों पर दबिश देकर अवैध शराब का भंडाफोड़ किया है. आबकारी आयुक्त विष्णु चरण मलिक को जयपुर में हरियाणा निर्मित अवैध शराब की शिकायतें मिलने पर जिला आबकारी अधिकारी सुनील भाटी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसके बाद शनिवार को इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इसके साथ ही आयुक्त ने अवैध शराब की पुख्ता तरीके से रोकथाम करने के भी निर्देश दिए.

पढ़ेंः धारूहेड़ा में गोली मारकर युवती की हत्या, हत्यारे फरार

जयपुर में न्यू सांगानेर रोड, कालवाड रोड, गिरधारीलालपुरा, सांगानेर सहित कई जगहों पर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई. जयपुर में हरियाणा निर्मित शराब को दूसरी बोतल में ढक्कन लगाकर री-पैकिंग का काला धंधा भी किया जा रहा था. आबकारी विभाग की टीम को कार्रवाई के दौरान अवैध शराब के साथ अंग्रेजी शराब के नकली ढक्कन, लेबल और भारी मात्रा में खाली बोतल और पव्वे भी बरामद हुए हैं. एक रिहायशी इलाके में मकान में भारी अवैध शराब के साथ गोविंद सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ेंः 2 करोड़ लूट मामले में 5 हजार के इनामी बदमाश को SOG ने किया गिरफ्तार

इसके साथ ही राजेंद्र चौधरी, पवन सांसी, अंगूरी सांसी को भी अवैध शराब बिक्री के मामले में गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है. आबकारी विभाग की टीम ने आबकारी अधिनियम के तहत 6 मामले दर्ज किए हैं. फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. ताकि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सके. इसकी भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. अब देखना होगा कि आबकारी विभाग इस अवैध शराब पर अंकुश लगा पाता है या इसी तरह अवैध शराब का कारोबार चलता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details