जयपुर.राजस्थान के कुछ शहरों में हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम ने फिर से अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. कई शहरों का अधिकतम तापमान 40 के पार पहुंचने लगा है.अप्रैल के मध्य में ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ना शुरू हो गई है. कोटा में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
राजस्थान में अप्रैल के महीने में ही गर्मी के तीखे तेवर... कोटा में तापमान 42 के पार...देखें कहां कितना चढ़ा पारा - अप्रैल
राजस्थान में अप्रैल के महीने में ही प्रचंड गर्मी पड़ने लगी है. कई शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है.
राजधानी जयपुर में भी भीषण गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं. यहां भी पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना हुआ है. वहीं, मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में तेज लू चलने तो कई इलाकों में धूल भरी आंधी चलने की भी बात कही है. वहीं, मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में हल्की बूंदाबांदी होने के भी संकेत दिए हैं.
राजस्थान के खास शहरों में अधिकतम तापमान:
अजमेर -40.5 डिग्री सेल्सियस
जयपुर- 39.8 डिग्री सेल्सियस
कोटा - 42 डिग्री सेल्सियस
बाड़मेर--42.1डिग्री सेल्सियस
जैसलमेर- 41.5 डिग्री सेल्सियस
जोधपुर-40.5 डिग्री सेल्सियस
बीकानेर 38.4डिग्री सेल्सियस
चूरू -- 40.2 डिग्री सेल्सियस
श्रीगंगानगर- 38.5 डिग्री सेल्सियस