राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उपभोक्ता भण्डारों और केवीएसएस में 385 पदों पर जुलाई माह में होगी परीक्षा - recruitment exam

राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड के माध्यम अब जुलाई में उपभोक्ता भण्डारों और केवीएसएस में 385 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी. 30 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किये गए थे.

राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड,  उपभोक्ता भण्डार,  केवीएसएस,  भर्ती परीक्षा ,Rajasthan Sahakar Recruitment Board,  consumer stock, Jaipur News
385 पदों पर जुलाई माह में होगी परीक्षा

By

Published : Jun 17, 2021, 8:33 PM IST

जयपुर.राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड के माध्यम से सहकारी उपभोक्ता हालसेल भण्डारों और क्रय विक्रय सहकारी समितियों में 385 पदों पर भर्ती के लिए जुलाई माह में परीक्षा आयोजित की जाएगी. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने इस संबंध में गुरुवार को निर्देश जारी किए हैं.

आंजना ने बताया कि सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भण्डारों व क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में बी-वर्ग में क्लर्क/जूनियर असिस्टेंट/सेल्समेन/गोडाउन कीपर/स्टोर कीपर/टाईपिस्ट/ कैशियर के 385 पदों पर 30 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किये गए थे.

पढ़ें:REET Exam 2021 : प्रमाण पत्र की वैधता में बदलाव होगा या नहीं, सुनिए शिक्षा मंत्री डोटासरा ने क्या कहा

सहकारिता मंत्री ने बताया कि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र शीघ्र ही बोर्ड की वेबसाइट https://rajcrb.rajasthan .gov.in पर उपलब्ध होंगे. परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करें. सहकार भर्ती बोर्ड को उक्त पदों की संख्या में वृद्धि या कटौती करने का अधिकार होगा. सहकारिता मंत्री ने बताया कि परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details