भोपाल/जयपुर. कुछ ही दिनों में बोर्ड एग्जाम शुरु हो जाएंगे. ये समय हर स्टूडेंट्स के लिए चुनौती भरा होता है क्योंकि इस वक्त छात्रों का फोकस केवल पढ़ाई पर रहता है, लेकिन अक्सर पढ़ाई के दौरान स्टूडेंट्स तनाव में आ जाते हैं. स्टूडेंट्स के तनाव को दूर रखने के लिए ईटीवी भारत छात्रों के लिए खास प्रोग्राम 'इम्तिहान का पूरा ज्ञान' चला रहा है. जिसमें आगरा के डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉक्टर मोनिका त्यागी स्टूडेंट्स को 'इम्तिहान का पूरा ज्ञान' देंगी.
छात्रों की हर समस्या का समाधान करेंगे प्रोफेसर मोनिका त्यागी एग्जाम से ना डरें स्टूडेंट्स
प्रोफेसर मोनिका त्यागी कहती हैं कि छात्रों को एग्जाम के दौरान तनाव में नहीं आना चाहिए, क्योंकि एग्जाम तो पढ़ाई का एक क्राइटेरिया है, जिसे हर स्टूडेंट्स को फॉलो करना होता है.
पढ़ें-जानिए...किस राज्य में कब से शुरू होंगे 10वीं-12वीं के Board Exam
स्टूडेंट्स मोबाइल से रहें दूर
प्रोफेसर मोनिका त्यागी ने स्टूडेंट्स को एग्जाम के वक्त मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स को मोबाइल से दूर रहने के साथ ग्रुप में पढाई न करके अकेले में पढ़ाई करना चाहिए, इससे स्टूडेंट्स का माइंड डाइवर्ट नहीं होता.
एक्सरसाइज करें स्टूडेंट्स
एग्जाम के दौरान स्टूडेंट्स को प्रोफेसर मोनिका त्यागी ने एक्सरसाइज करने की सलाह दी है, उन्होंने कहा कि छात्रों को एग्जाम के समय सुबह-सुबह उठकर एक्सरसाइज जरुर करना चाहिए, इससे शरीर में फूर्ति रहती है.
पढ़ें-परीक्षा की पाठशाला: Without Tension Exam देने के लिए जान लें ये जरूरी टिप्स
स्टूडेंट्स को मोटिवेट करें पैरेंट्स
एग्जाम के दौरान स्टूडेंट्स तनाव के दौर से गुजरते हैं. ऐसे में पैरेंट्स की जिम्मेदारियां बढ़ जाती है. प्रोफेसर मोनिका त्यागी कहती हैं कि पैरेंट्स हर वक्त मोटिवेट करते रहें, दोस्तों प्रोफेसर मोनिका त्यागी के ये टिप्स हर स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम के दौरान काम आएंगे, जो उन्हें एग्जाम के हर इम्तिहान को पास करने में मददगार साबित होंगे. हम अपने अगले एपिसोड में स्टूडेंट्स को ऐसी ही एक और शख्सियत से रुबरु कराएंगे, जो स्टूडेंट्स को 'इम्तिहान का पूरा ज्ञान' देंगे.