जयपुर. राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम (Rajasthan Electricity Corporations) की ओर से राज्य के पांचों विद्युत निगमों में कनिष्ठ अभियन्ता-प्रथम (इलेक्ट्रिकल) के 534 पदों की ऑनलाइन परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. कुल 1147 सफल अभ्यर्थियों को दिनांक 24 जनवरी से 1 फरवरी 2022 तक कॉल लेटर में वर्णित तारीख और समय पर चम्बल रेस्ट हाऊस, हवा सड़क, सोडाला पुलिस थाने के पास, जयपुर में दस्तावेजों के सत्यापन हेतु बुलाया गया है. इन पदों पर सीधी भर्ती के लिए 11 दिसम्बर 2021 को ऑनलाइन परीक्षा ली गई थी.
राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के सीएमडी आरके शर्मा ने बताया कि विद्युत निगमों की सीधी भर्ती प्रक्रिया में राज्य सरकार के निर्देशानुसार भर्तियों को निर्बाध रुप से समय पर पूर्ण करने और आईटी के उपयोग को बढ़ावा देने के पुरजोर प्रयास किये गए हैं ताकि अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए इंतजार नहीं करना पड़े. उन्होंने जानकारी दी कि उत्पादन निगम की ओर से सीधी भर्ती के लिए कुल 1038 पदों के लिए ली गई सभी 15 संवर्गाें की ऑनलाइन परीक्षा के परिणाम जारी किये जा चुके हैं.
पढ़ें- पीड़ित परिवार 'अंधेरे' में : राजस्थान में कोरोना से बिजली कर्मचारियों की मौत @ 124...सरकार भूली 'ये' वादा
परीक्षा परिणाम ऊर्जा विभाग और पांचों विद्युत निगमों की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं. अभ्यर्थी अपने प्राप्तांक किसी भी निगम की वेबसाइट पर देख सकते हैं. परिणाम जारी होने की सूचना समस्त अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल नम्बर पर संदेश (एसएमएस) के जरिए दे दी गई है. सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु कॉल लेटर डाउनलोड करने की सूचना उनके ओर से दिए गए मोबाइल नंबर और ई-मेल पर भी दी गई है. दस्तावेज सत्यापन हेतु अभ्यर्थियों को समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति साथ लाने हेतु निर्देशित किया गया है.
शर्मा ने बताया कि राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम की ओर से राज्य के पांचों विद्युत निगमों में कुल 15 संवर्गों के लिये सीधी भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की गई थी, जिनमें से सभी 15 संवर्गाें की ऑनलाइन परीक्षा के परिणाम जारी किए जा चुके हैं. 15 में से 11 संवर्गों यथा सहायक अभियन्ता (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सी एण्ड आई/संचार, सिविल, आईटी तथा फायर एण्ड सेफ्टी ब्रान्च) के 39 पदों, लेखाधिकारी के 11 पदों, कार्मिक अधिकारी के 6 पदों, कनिष्ठ अभियन्ता-प्रथम (मैकेनिकल व सिविल) के 291 पदों और कनिष्ठ रसायनज्ञ के 27 पदों सहित कुल 374 पदों का अंतिम परिणाम भी जारी कर दिया गया है.
2 सवंर्गों यथा कनिष्ठ अभियंता-प्रथम (सी एण्ड आई और फायर एण्ड सेफ्टी) के दस्तावेज सत्यापन का कार्य भी पूर्ण किया जा चुका है, सूचना सहायक के द्वितीय चरण की कम्प्यूटर पर टाइपिंग स्पीड टेस्ट 10 जनवरी को आयोजित किया जा चुका है और कनिष्ठ अभियन्ता-प्रथम (इलेक्ट्रिकल) की ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम आज जारी किया जा चुका है.