जयपुर. राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) भर्ती सहित राज्य की अन्य सभी भर्तियों में एक्स-सर्विसमैन कोटे के तहत अब तक केवल राजस्थान मूल के ही भूतपूर्व सैनिक आवेदन कर सकते थे.
लेकिन आरएएस भर्ती-2021 (RAS Recruitment 2021) में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के एक्स-सर्विसमैन कोटे में बाहरी राज्यों के भूतपूर्व सैनिक (Ex-Servicemen) भी आवेदन कर सकते हैं. इस व्यवस्था से राजस्थान के भूतपूर्व सैनिकों में रोष है. भूतपूर्व सैनिकों का कहना है कि आरएएस भर्ती से शुरू हुई यह परंपरा फिर अन्य भर्तियों में भी लागू होगी. इससे राजस्थान के भूतपूर्व सैनिकों का हक मारा जाएगा.
राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने पिछले दिनों 988 पदों के लिए आरएएस भर्ती 2021 की अधिसूचना जारी की थी. इसमें कार्मिक विभाग के एक पत्र का हवाला देते हुए एक्स-सर्विसमैन कोटे के तहत राजस्थान (Rajasthan) के अलावा दूसरे राज्यों के भूतपूर्व सैनिकों को भी आवेदन के लिए पात्र माना गया है. जबकि करीब एक महीने पहले ही कॉलेज व्याख्याता भर्ती (college lecturer recruitment) की विज्ञप्ति आरपीएससी ने जारी की थी. जिसमें एक्स-सर्विसमैन कोटे के तहत सिर्फ राजस्थान के भूतपूर्व सैनिकों को पात्र माना गया है. ऐसे में दो भर्तियों में नियम अलग-अलग होने का भी हवाला दिया गया है.