जयपुर. राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने अजय माकन के दौरे और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा कि कांग्रेस में जो मंथन चल रहा है, यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, जो समय-समय पर होती रहती है. कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसा दल है जिसमें ऐसे मंथन होते रहते हैं.
महेश जोशी ने कहा कि अगर मंथन हो रहा है तो इसमें से अमृत जरूर निकलेगा. उन्होंने कहा कि इस मंथन को केवल मंत्रिमंडल विस्तार के साथ जोड़ना गलत है, इसमें कांग्रेस पार्टी से जुड़े हर मुद्दे पर चर्चा हो रही है.
अजय माकन की रायशुमारी पर बोले महेश जोशी जोशी ने कहा कि जिस तरह से भगवान की नजर में आस्तिक और नास्तिक, खरा और खोटा सभी एक समान होते हैं और ईश्वर किसी के लिए यह नहीं कह सकता कि यह मेरी सुनता नहीं है, ऐसे ही पार्टी हाईकमान के लिए भी हर कार्यकर्ता समान होता है. उन्होंने कहा कि हां ये हो सकता है कि कभी पक्ष किसी के पक्ष में तो, कभी निर्णय किसी के पक्ष में आ सकता है, लेकिन कार्यकर्ताओं की आशा हमेशा हाईकमान से रहती है. जोशी ने कहा कि राजस्थान में फेरबदल कब होगा यह हाईकमान पर निर्भर करता है.
यह भी पढ़ेंःदिल्ली में उठाए मुद्दों पर हुई बात, एक होने से मिलेगी 2023 की सत्ताः राकेश पारीक
बता दें, राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस पार्टी और उसको समर्थन दे रहे विधायकों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री आवास पर डिनर भी देंगे. इस डिनर डिप्लोमेसी के जरिए भी अजय माकन मुख्यमंत्री आवास पर सभी विधायकों से चर्चा करेंगे और उनके मन की बात टटोलेंगे.