जयपुर. प्रशासनिक विभागों में कर्मचारियों और अधिकारियों के रिटायरमेंट बाद भी अपने चहेतों को पुनर्नियुक्ति पर रख लिया जाता है. आलम यह है कि बिना आवश्यकता के इन कर्मचारियों और अधिकारियों को पुनर्नियुक्ति पर कार्मिक विभाग सवाल नहीं उठा दे, लिहाजा संबंधित विभाग इसके आंकड़े और सूचना देने से कन्नी काटते रहे हैं. लेकिन अब डीओपी ने सभी विभागों से पुनर्नियुक्ति संबंधी जानकारी मांगी ली है.
पढ़ें- शिक्षा मंत्री डोटासरा बोले- REET पर कोई संशय नहीं, 26 सितंबर को ही होंगे Exam
सरकारी महकमों में कैसे अपने चहेतों पर मेहरबानी होती है, इसकी बानगी एक बार फिर सामने आई. कार्मिक विभाग ने पिछले दिनों सभी विभागों के विभागाध्यक्ष को रिमाइंडर लेटर लिखा है, जिसमें उन कर्मचारियों और अधिकारियों की पूर्ण सूची मांगी है जिन्हें सेवानिवृत्ति के बाद भी पुनर्नियुक्ति पर लगा लिया है. रिमाइंडर लेटर में बताया गया कि जिन विभागों और कार्यालयों से सेवानिवृत हुए अधिकारियों, कर्मचारियों को पुनर्नियुक्ति दी गई है, उनकी सूचना तुरंत भिजवाई जाए. हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी विभागों में कर्मचारियों और अधिकारियों के रिटायरमेंट बाद पुनर्नियुक्ति को लेकर जानकारी मांगी गई है. लेकिन, विभाग आंकड़े और सूचना देने से बचते रहे हैं.
यह मांगी गई सूचना
कार्मिक विभाग ने सभी विभागों से वर्ष 2015 से अगस्त 2021 तक पुनर्नियुक्त किए गए कार्मिकों की सूची मांगी है.
पुनर्नियुक्ति देने से पहले क्या नियमों की पालना करते हुए मुख्यमंत्री से मंजूरी ली गई.