जयपुर.कोरोना मामले में लापरवाही बरतने पर राज्य सरकार ने तीन निजी अस्पतालों पर सख्ती दिखाई है. मेडिकल विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह ने 3 अस्पतालों को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है. तीनों अस्पतालों पर कोरोना पॉजिटिव मरीज को भर्ती करने से इनकार की शिकायत सामने आई थी. स्वास्थ विभाग के एसीएस ने केंद्रीय गाइडलाइन से अलग जाकर व्यवहार करने वाले तीन निजी अस्पताल जिनमे इएचसीसी, फोर्टीस और सीके बिरला अस्पताल को नोटिस जारी किया गया.
एसीएस रोहित कुमार सिंह ने बताया कि निजी चिकित्सालयों को कोरोना से जुड़े किसी भी मरीज के उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हुए. उपचार के लिए मना करने पर सख्त कार्रवाई किए जाने का केंद्रीय गाइड लाइन प्रावधान है. प्रदेश के सभी प्रमुख निजी चिकित्सालयों को इस संबंध में एडवाइजरी भी जारी की हुई है. इसके बावजूद भी तीन निजी चिकित्सालयों में कोरोना पॉजिटिव मरीज को भर्ती करने को लेकर शिकायत मिली. जिस पर इन तीनों निजी अस्पतालों को नोटिस जारी किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. विदेशी पर्यटक और विदेशी भ्रमण से लौटे यात्रियों के बारे में विशेष सतर्कता बरतने तथा स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. सिंह ने बताया कि आर्मी, रेलवे सहित सभी निजी बड़े अस्पतालों में आइसोलेशन और देखरेख की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.