जयपुर. शहर के मालवीय नगर विधानसभा के भाजपा विधायक कालीचरण सराफ की माने तो इस बार उन्होंने अपने विधायक निधि का अधिकतर पैसा क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने में ही खर्च किया है. हालांकि विधायक निधि सवा दो करोड़ की होती है और उससे अधिक के विकास कार्यों की अनुशंसा कालीचरण सराफ ने कर डाले हैं. लेकिन अधिकतर विकास कार्य अब तक शुरू ही नहीं हो पाए हैं.
भाजपा विधायक कालीचरण सराफ से खास बातचीत... सरकार ने जारी नहीं क्या अब तक पूरा फंड : कालीचरण सराफ
पूर्व मंत्री रहे और मौजूदा विधायक कालीचरण सराफ के अनुसार साल 2018 में उन्होंने विधायक निधि का सर्वाधिक खर्च कॉलोनियों में सुरक्षा गेट लगवाने पर किया और इस बार सीसीटीवी कैमरे लगवाने में करीब आधा विधायक निधि का पैसा इस्तेमाल किया है. स्कूलों में कमरे बनवाना, समुदायिक केंद्र का निर्माण और ट्यूबवेल लगवाने सहित कई विकास कार्यों की अनुशंसा भी उन्होंने अपने विधायक निधि से की है.
पढ़ेंः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर सरकार को घेरा, लगाए कई आरोप
सरकार की ओर से अब तक समुचित फंड जारी नहीं होने से काम नहीं हो पा रहे है. सराफ के अनुसार अधिकारियों से कई बार इस बारे में चर्चा करने के बाद यही जवाब मिलता है कि जब सरकार की ओर से फंड जारी होगा तब उनके अनुशंसा किए गए कार्य करवा दिए जाएंगे.