राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भारत बंद : अभय कमांड सेंटर से रखी जा रही शहर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी, अलर्ट मोड पर QRT

जयपुर में भी भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. हालांकि, किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम (QRT) और एसटीएफ की टुकड़ियों को भी तैनात किया गया है. इसके साथ ही जयपुर पुलिस के अभय कमांड सेंटर से पूरे शहर पर निगरानी रखी जा रही है. ईटीवी भारत की टीम ने अभय कमांड सेंटर पर पहुंच कर किस प्रकार मॉनिटरिंग की जा रही है, इसका जायजा लिया.

अभय कमांड सेंटर, Abhay Command Center
अभय कमांड सेंटर

By

Published : Dec 8, 2020, 3:15 PM IST

जयपुर. किसानों के आंदोलन का आज का 12वां दिन है. जिसके तहत किसानों ने आज यानी 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया.जयपुर में भी भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. इसके साथ ही पूरे शहर में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है. वहीं, शहर के संवेदनशील इलाकों में क्विक रिस्पांस टीम और एसटीएफ की टुकड़ियों को तैनात किया गया है.

अभय कमांड सेंटर से रखी जा रही शहर की निगरानी

इसके साथ ही जयपुर पुलिस के अभय कमांड सेंटर से पूरे शहर पर निगरानी रखी जा रही है. परकोटे के तमाम बाजार और इसके साथ ही राजधानी के अन्य बाजारों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखने के साथ ही यदि कोई व्यक्ति जबरन दुकानें बंद कराता हुआ दिखाई दे रहा है तो उसके खिलाफ भी पुलिस की ओर से एक्शन लिया जा रहा है.

पढ़ेंःमेयर की BVG को दो टूक, कहा- काम करोगे तो ही पैसा मिलेगा, खाली भूखंडों को भी भू-स्वामियों को रखना होगा साफ

जयपुर पुलिस की ओर से अभय कमांड सेंटर से किस प्रकार मॉनिटरिंग की जा रही है, इसका जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम अभय कमांड सेंटर पहुंची. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि 700 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरे शहर पर और विशेषकर बाजारों पर निगरानी रखी जा रही है. इसके साथ ही शहर में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस की मोबाइल पार्टियों को तैनात किया गया है. जो हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए काम कर रही है.

पढ़ेंःसचिन पायलट से मिले गोविंद डोटासरा, कांग्रेस की नई टीम को लेकर कही ये बात

जिन स्थानों से जबरन बाजार को बंद कराए जाने की सूचना मिल रही है वहां पर तुरंत पुलिस मोबाइल पार्टी को भेजकर स्थिति को नियंत्रण में किया जा रहा है. इसी दौरान बीजेपी कार्यालय के बाहर झड़प की स्थिति उत्पन्न हुई, जहां पर पहले से ही अतिरिक्त फोर्स तैनात थी. फोर्स ने लॉ एंड ऑर्डर को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले लोगों को बीजेपी कार्यालय से दूर खदेड़ कर स्थिति को नियंत्रण में किया.

एडिशन पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि एक दो जगह छिटपुट झड़प के अलावा पूरे शहर में शांति कायम है. बाजार में यदि कहीं पर भी भीड़ नजर आ रही है तो वहां पर तुरंत थानाधिकारी सहित टीम को भेजकर भीड़ को तितर-बितर किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details