जयपुर. प्रदेश की सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रही स्कूल बस क्या सही मापदंडो के अनुसार चल रही है, क्या उनमें बच्चों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है, बस इसी की जांच के लिए ईटीवी भारत की टीम निकल पड़ी राजधानी की स्कूलों बसों की पड़ताल करने. हालांकि बस की स्थिति बेहतर नजर आई लेकिन राजधानी में ऐसी कई बसें है जिनकी हालत खस्ता है.
पुलिस के सहयोग से ईटीवी भारत की टीम ने जयपुर की स्कूल बसों की पड़ताल की. राजधानी की कई स्कूल बसें तो तय गाइड लाइन को फॉलो कर रही है लेकिन कईओ की हालत खस्ता है. जिस बस में ईटीवी भारत की टीम ने जायजा लिया उस बस की हालत सही थी. बस ड्राइवर के पास ड्राइविंग लाइसेंस होने के साथ ही सीट बेल्ट और वर्दी में बस चालक बस चला रहा था तो वहीं बच्चों का कहना था कि बस में किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. 25 बच्चों की क्षमता वाली बस में डेढ़ गुना बच्चे इसमें ट्रेवल करते है. बस में फायर फाइटर सिस्टम भी मौजूद था.