मथुरा (जयपुर). पूरे देश में लोगों की आस्था का केंद्र अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का भूमि पूजन पांच अगस्त को शुरू होने जा रहा है. इस बारे में साध्वी ऋतंभरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि त्रेता युग की कल्पना इस युग में की जा सकती है. अयोध्या में भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण शुरू होने जा रहा है.
साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि करोड़ों लोगों के लिए प्रसन्नता का विषय है. उन्होंने कहा कि 491 साल बाद हम पुनरुत्थान कर रहे हैं. भगवान श्री राम का मंदिर बनना सारे विश्व के लिए बहुत आनंद का विषय है. त्रेता युग की कल्पना इस युग में की जा सकती है. साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि पांच अगस्त को मंदिर निर्माण का कार्य भूमि पूजन शुरू होने जा रहा है. राम जन्मभूमि के निर्माण साथ-साथ त्रेतायुग का अनुभव देखने को मिलेगा. देश के अंदर अमीरी गरीबी की इतनी बड़ी और चौड़ी खाई हो चुकी है. इस खाई को खत्म करना होगा.