जयपुर.आर्टिकल 370 को हटाए जाने के बाद केंद्रीय आईबी ने राजस्थान समेत विभिन्न राज्यों में अलर्ट जारी किया गया. वहीं 15 अगस्त पर आतंकवादी गतिविधियों के मद्देनजर भी अलर्ट जारी किया गया है. जिसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने भी अलर्ट जारी कर राजधानी जयपुर में विशेष चौकसी और सघन चेकिंग अभियान चलाने के आदेश दिए. अलर्ट जारी होने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने देर रात को शहर के अलग-अलग इलाकों में घूमकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
जयपुर में सिक्योरिटी चेक में हुए चौंकाने वाले खुलासे पढ़ें-जेल में रहते समय बनाई प्लानिंग, पेशी से लौटते वक्त चालानी गार्ड को धक्का दे भागा अपराधी
जब ईटीवी भारत की टीम गोपालपुरा बाईपास से टोंक रोड पर होती हुई परकोटे तक पहुंची, तो रास्ते में कहीं पर भी पुलिस की कोई बैरिकेडिंग और सुरक्षा जांच देखने को नहीं मिली. वही इसके साथ जनपथ, अंबेडकर सर्किल और यादगार के सामने भी किसी तरह की सुरक्षा जांच देखने को नहीं मिली. पांच बत्ती चौराहा, रामबाग सर्किल और जेडीए सर्किल पर जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग कर वाहनों की जांच करना ईटीवी भारत के रियलिटी चेक के दौरान पाया गया.
ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में यह पाया गया
1. यादगार तिराहा-ईटीवी भारत की टीम रात 1:18 पर टोंक रोड से होते हुए यादगार तिराहे पर पहुंची. जहां पर कोई भी पुलिसकर्मी सुरक्षा जांच के लिए तैनात नहीं पाया गया. टोंक रोड से होते हुए कोई भी व्यक्ति बिना किसी चेकिंग के और बेरोकटोक यादगार तिराहे होते हुए आराम से परकोटे में प्रवेश कर सकता है. यहां पर पुलिस की नाकाबंदी नहीं पाई जाना सुरक्षा में एक बड़ी चूक है.
2. पांच बत्ती चौराहा- ईटीवी भारत की टीम रात 1:26 पर पांच बत्ती सर्किल पहुंची. जहां पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी बैरिकेडिंग कर वाहनों की जांच करते हुए पाए गए. अजमेर रोड से एमआई रोड पर आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा किया जाना पाया गया.
3. अंबेडकर सर्किल- ईटीवी भारत की टीम रात 1:36 पर अंबेडकर सर्किल पहुंची. जहां पर किसी भी तरह की कोई सुरक्षा जांच नहीं पाई गई. अंबेडकर सर्किल पर तेज गति में वाहन दौड़ाते हुए चालक ईटीवी भारत की टीम को नजर आए. अंबेडकर सर्किल के जनपथ पर विधानसभा, विद्युत भवन, कर भवन सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय स्थित हैं. वहीं एसएमएस स्टेडियम भी जनपथ पर स्थित है. जहां पर स्वतंत्रता दिवस का राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित होता है. ऐसे में अंबेडकर सर्किल जनपथ पर किसी भी तरह की सुरक्षा जांच का नहीं पाया जाना सुरक्षा में एक बड़ी चूक है.
4. रामबाग सर्किल- ईटीवी भारत की टीम रात 1:45 पर रामबाग सर्किल पहुंची. जहां पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी बैरिकेडिंग कर वाहनों की जांच करते हुए पाए गए. वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस व दस्तावेज पुलिसकर्मियों द्वारा चेक किए जा रहे थे और साथ ही वाहनों की डिग्गी खुलवा कर भी चेकिंग की जा रही थी. वहीं वाहन चालक शराब के नशे में तो कहीं वाहन नहीं चला रहा है. इसकी भी जांच उपकरण के माध्यम से ट्रैफिक पुलिसकर्मी कर रहे थे.
5. जेडीए सर्किल- ईटीवी भारत की टीम रात 2:00 बजे जेडीए सर्किल पर पहुंची. जहां जेएलएन मार्ग पर दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहन चालकों की सघन चेकिंग करते हुए पाए गए. इस दौरान ओवर स्पीड में गाड़ी दौड़ाने वाले और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान काटा जा रहा था. जेडीए सर्किल पर ही गत दिनों पूर्व दो बड़े हादसे हुए थे. जिसमें 4 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.
पढ़ें-दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद नियंत्रण में हालात, इंटरनेट सेवाएं बंद
राजधानी में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर नकेल कसने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस रात को भी ईटीवी भारत की टीम को मुस्तैद मिली. वहीं अलर्ट के चलते पुलिस मुख्यालय द्वारा रात को प्रमुख चौराहों व मार्गों पर नाकाबंदी करने के आदेश टोंक रोड पर हवा होते हुए नजर आए.