जयपुर.राजस्थान में आज 10 मई से 24 मई तक के लिए 'लॉकडाउन' लगा दिया गया है. कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों में दूरी बनाए रखने के लिए लॉकडाउन के अलावा अब कोई रास्ता सरकार के पास बचा नहीं था. बहरहाल लॉकडाउन है और क्योंकि प्रदेश के राजस्थान कांग्रेस के संगठन ने 17 अप्रैल से कंट्रोल रूम शुरू किया था, जो कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन और बेड की व्यवस्था करवाने का प्रयास कर रहा है.
हालांकि, इसी बीच कांग्रेस कंट्रोल रूम के दो कार्यकर्ताओं को कोरोना हो जाने और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय सारस्वत के निधन के चलते, कांग्रेस कंट्रोल रूम के काम को सीमित कर दिया गया है. लेकिन आज से क्योंकि पूरे राजस्थान में लॉकडाउन लगा दिया गया है तो ऐसे में कांग्रेस कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी ज्यादा बनती है. ऐसे में ईटीवी भारत की ओर से कांग्रेस कंट्रोल रूम की वास्तविकता का पता लगाने का प्रयास किया. हालांकि, यह सही है कि कंट्रोल रूम मैं फोन उठाया भी जा रहा है और रिस्पांस भी दिया जा रहा है. वहीं, बेड के लिए भी जगह बताई जा रही है कि कहां बेड उपलब्ध हैं.