राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ETV BHARAT के सवाल पर बोले गहलोत, कहा- प्रवासी मजदूरों की हालात के लिए PM जिम्मेदार - jaipur news

सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मीडिया के साथ वीसी की. इस दौरान मजदूरों को लेकर पूछे गए ईटीवी भारत के सवाल पर गहलोत ने सारा दोष पीएम नरेंद्र मोदी पर डालते हुए कहा कि, लॉकडाउन से पहले 3 से 4 दिन का वक्त देना चाहिए था.

जयपुर न्यूज, jaipur news
प्रवासी मजदूरों के हालात के लिए पीएम जिम्मेदार- अशोक गहलोत

By

Published : Apr 13, 2020, 10:52 PM IST

जयपुर. प्रदेश में लॉकडाउन की परिस्थितियों के बाद उपजे हालात के बारे में सरकारी प्रयासों की जानकारी देने और पत्रकारों के सवालों का जवाब देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कांफ्रेंस के मार्फत पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान ईटीवी भारत के सवाल पर गहलोत ने प्रवासी मजदूरों की स्थिति पर सरकार के प्लान की जानकारी तो नहीं दी, लेकिन सारा दोष केंद्र सरकार पर मढ़ दिया.

प्रवासी मजदूरों के हालात के लिए पीएम जिम्मेदार- अशोक गहलोत

वीसी के दौरान मुख्यमंत्री से इटीवी भारत ने पूछा कि उन प्रवासी मजदूरों के लिए क्या करेंगे, जिन्हें लॉकडाउन के बाद आर्थिक संकट के दौर से गुजर ना पड़ रहा है. उन मजदूरों को मार्च महीने में किए काम का अब तक लॉकडाउन के कारण भुगतान नहीं हो पाया है.

पढ़ें-Special: लॉकडाउन के दौरान राजस्थान पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, अब तक 1.25 करोड़ का वसूला राजस्व

ईटीवी के सवाल पर गहलोत ने इसे मानवीय पक्ष से जुड़ा हुआ बताया और कहा कि मजदूरों की स्थिति को लेकर वे स्वयं भी चिंतित है. लेकिन, उन्होंने पूरी तस्वीर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताया.

उन्होंने कहा कि 4 घंटे के अल्टीमेटम के बाद जो स्थितियां पैदा हुई, उन्हीं के चलते हुए प्रवासी मजदूर रास्ते में फंस गए और फिर उन्हें आर्थिक संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है.

पढ़ें-जयपुर के बाद जोधपुर में भी पुलिसकर्मी Corona Positive, आंकड़ा पहुंचा 55

गहलोत ने अपनी राय में कहा कि उन्हें लगता है कि लॉकडाउन का ऐलान करने से पहले कम से कम तीन से चार दिन की मोहलत दी जाना जरूरी थी.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 10 बजे मीडिया से मुखातिब होंगे. इस दौरान में लॉकडाउन की अगली रणनीति रखेंगे. गहलोत ने बताया कि प्रधानमंत्री जी की वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद ही वह राजस्थान की रणनीति को पेश करेंगे और अपना मॉडिफाइड ब्लॉक डाउन पेश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details