जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय के शिक्षकों का लंबा इंतजार अब खत्म होगा. सिंडिकेट बैठक में 2018 में लगे शिक्षकों को स्थाई किए जाने और लंबित पड़ी पदोन्नति प्रक्रिया जल्द शुरू करने का फैसला लिया गया. शिक्षकों के इन दबे हुए मसलों को प्रमुखता से प्रसारित करने पर शिक्षक संगठन और प्रोफेसर्स ने ईटीवी भारत का आभार जताया.
प्रदेश में शिक्षा के सबसे बड़े केंद्र राजस्थान विश्वविद्यालय में शिक्षकों की बेकद्री हो रही थी. यहां हर साल हजारों छात्र दाखिला लेते हैं. और हजारों छात्र यहां से पास आउट होकर अपने भविष्य की ओर बढ़ते हैं. लेकिन वर्तमान समय में विश्वविद्यालय में संचालित 32 डिपार्टमेंट और 4 बड़े संघटक कॉलेज महज 487 प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के भरोसे चल रहे हैं. जबकि विश्वविद्यालय में 450 से ज्यादा पद रिक्त हैं.
यही नहीं 272 एसोसिएट प्रोफेसर के सालों से प्रमोशन अटके पड़े थे. और 2018 में नियुक्त 125 असिस्टेंट प्रोफेसर और 22 एसोसिएट प्रोफेसर के स्थायीकरण का मसला विवाद का विषय बना हुआ था. हालांकि अब सिंडिकेट की बैठक में इन दोनों मसलों पर सकारात्मक फैसला लिया गया है. सिंडिकेट बैठक में 2018 में लगे शिक्षकों को स्थाई किए जाने और लंबित पड़ी पदोन्नति प्रक्रिया जल्द शुरू करने का फैसला लिया गया.