जयपुर.लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए और यातायात नियमों की पालना कराने के लिए सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस मिलकर लोगों से समझाइश कर रही है. इसके साथ ही लोगों का भी पॉजिटिव रिस्पांस दिखाई दे रहा है.
राजधानी जयपुर में वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए और यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर में अलग-अलग स्थानों पर 13 आदर्श चौराहे बनाए गए हैं.
पढ़ें-अजमेर में सड़क सुरक्षा माह के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन
राजधानी के गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे को भी आदर्श चौराहा बनाया गया है, जहां पर वाहन चालकों को एक कियोस्क बनाकर यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है. इसके साथ ही यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी पुलिस की ओर से की जा रही है. हेलमेट नहीं लगाने वाले, लाल बत्ती का उल्लंघन करने वाले, कार पर काली फिल्म चढ़ाकर चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेषकर कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही स्टॉप लाइन पर वाहनों को नहीं रोकने वाले वाहन चालकों से समझाइश कर उनके वाहन स्टॉप लाइन से पहले ही रुकवाए जा रहे हैं.
ट्रैफिक पुलिस का मकसद
डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत जयपुर ट्रैफिक पुलिस का यही मकसद है कि लोगों तक यातायात नियमों की पालना करने और सड़क पर सावधानी पूर्वक वाहन चलाने को लेकर जागरूकता का संदेश पहुंचाया जाए. सड़क हादसों में कमी लाने का प्रयास करने की दिशा में ही लोगों को सड़क पर वाहन सावधानी पूर्वक चलाने और सुरक्षित तरीके से सड़क पर ट्रैफिक का संचालन करने की दिशा में जागरूक किया जा रहा है. जिसमें लोगों का काफी अच्छा रिस्पांस दिखाई दे रहा है और लोग भी यातायात नियमों के प्रति सजग हुए हैं.