राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive: सड़क पर वाहन चलाते समय सतर्क रहें, खुद के साथ दूसरों की भी सुरक्षा करें: डीसीपी ट्रैफिक - Road Safety Month organized in Rajasthan

प्रदेश में परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की ओर से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक और यातायात नियमों की पालना कराने के लिए सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान लोगों से वाहन चलाते समय सतर्क रहने की अपील की.

DCP Traffic adarsh Sidhu Interview, Road safety month
डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु

By

Published : Jan 22, 2021, 5:50 PM IST

जयपुर.लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए और यातायात नियमों की पालना कराने के लिए सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस मिलकर लोगों से समझाइश कर रही है. इसके साथ ही लोगों का भी पॉजिटिव रिस्पांस दिखाई दे रहा है.

डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु से बातचीत

राजधानी जयपुर में वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए और यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर में अलग-अलग स्थानों पर 13 आदर्श चौराहे बनाए गए हैं.

पढ़ें-अजमेर में सड़क सुरक्षा माह के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन

राजधानी के गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे को भी आदर्श चौराहा बनाया गया है, जहां पर वाहन चालकों को एक कियोस्क बनाकर यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है. इसके साथ ही यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी पुलिस की ओर से की जा रही है. हेलमेट नहीं लगाने वाले, लाल बत्ती का उल्लंघन करने वाले, कार पर काली फिल्म चढ़ाकर चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेषकर कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही स्टॉप लाइन पर वाहनों को नहीं रोकने वाले वाहन चालकों से समझाइश कर उनके वाहन स्टॉप लाइन से पहले ही रुकवाए जा रहे हैं.

ट्रैफिक पुलिस का मकसद

डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत जयपुर ट्रैफिक पुलिस का यही मकसद है कि लोगों तक यातायात नियमों की पालना करने और सड़क पर सावधानी पूर्वक वाहन चलाने को लेकर जागरूकता का संदेश पहुंचाया जाए. सड़क हादसों में कमी लाने का प्रयास करने की दिशा में ही लोगों को सड़क पर वाहन सावधानी पूर्वक चलाने और सुरक्षित तरीके से सड़क पर ट्रैफिक का संचालन करने की दिशा में जागरूक किया जा रहा है. जिसमें लोगों का काफी अच्छा रिस्पांस दिखाई दे रहा है और लोग भी यातायात नियमों के प्रति सजग हुए हैं.

राजधानी के सबसे व्यस्ततम 13 चौराहों को बनाया गया आदर्श चौराहा

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु ने बताया कि राजधानी के ऐसे चौराहे जहां पर यातायात दबाव अधिक रहता है, उन्हें चिन्हित कर आदर्श चौराहा बनाया गया है. राजधानी में से कुल 13 चौराहे चिन्हित कर आदर्श चौराहे बनाए गए हैं, जहां पर एमवी एक्ट की सख्ती के साथ पालना करवाई जा रही है.

पढ़ें-Exclusive: PM नरेंद्र मोदी जिसके भले की बात करें समझो उसकी बर्बादी तय है: कॉमरेड अमराराम

आदर्श चौराहों पर यातायात का संचालन सुगम बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया है. इसके साथ ही बैरिकेडिंग करके भी यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने का काम किया गया है. आदर्श चौराहों से गुजरने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करना बेहद आवश्यक है. इसके साथ ही सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों को आदर्श चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग से सड़क पार करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

लोग अपनी सुरक्षा को लेकर सजग रहेंगे तो जीवन सुरक्षित रहेगा

सड़क सुरक्षा माह के तहत डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु ने आमजन से अपील करते हुए उन्हें यह संदेश दिया कि जीवन बेहद अमूल्य है और सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में लोग अपनी जान गंवाते हैं. ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में ट्रैफिक पुलिस और आमजन दोनों का सहयोग बेहद आवश्यक है.

सिधु ने कहा कि यदि सड़क पर वाहन चलाते समय लोग अपनी सुरक्षा को लेकर सजग रहेंगे तो उनका और दूसरों का जीवन सुरक्षित रहेगा. यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाकर लोग ना केवल स्वयं का बल्कि अपने परिवार का और दूसरों व दूसरों के परिवार का जीवन भी सुरक्षित रख सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details