जयपुर.कोरोना महामारी के दौरान लगातार अपनी सेवाएं दे रहे सहकारिता विभाग के कर्मचारी, पैक्सकर्मी और सहकारी बैंककर्मियों को कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स घोषित करवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस संबंध में ईटीवी भारत में लगी खबर के बाद सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने विभाग के प्रमुख शासन सचिव और रजिस्ट्रार को इस संबंध में निर्देश दिए, जिसके बाद सहकारिता सचिव ने स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखा है.
पढ़ें- कोरोना महामारी के दौरान पैक्स कर्मियों को भूली सरकार, सहकारी साख समितियां एंप्लाइज यूनियन ने की ये मांग
सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखकर सहकारिता विभाग और सहकारी संस्थाओं के अधिकारियों और कर्मियों को फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स घोषित कराने और इनके वैक्सीनेशन कैंप की विशेष व्यवस्था करने का आग्रह किया है. पत्र में लिखा गया कि इस महामारी में भी जनसाधारण और किसानों को विभिन्न सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सहकारी संस्थाओं और विभाग के कार्मिक कार्यरत हैं.
इसके अंतर्गत केंद्रीय सहकारी बैंक और ग्राम सेवा सहकारी समितियों की ओर से अल्पकालीन ऋण वितरण, प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक द्वारा दीर्घकालीन ऋण वितरण, क्रय विक्रय सहकारी समिति द्वारा समर्थन मूल्य खरीद और कृषि आदान पशु आहार वितरण कार्य, पीडीएस कार्य, सहकारी उपभोक्ता भंडार द्वारा उपभोक्ता वस्तुओं का वितरण कार्य, पेंशनरों राजकीय कर्मचारियों को दवा व मास्क वितरण आदि कार्य कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में निरंतर किया जा रहा है.
पत्र में यह भी लिखा गया कि इस दायित्व को निभाते हुए कई कार्मिकों को कई लोगों से संपर्क में आना पड़ता है, जिसके कारण संक्रमण की स्थिति बनी रहती है. कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 10 व्यवस्थापक, 1 बैंककर्मी और 3 उप रजिस्ट्रार स्तर के अधिकारियों की मौत हो चुकी है.
ऐसे में इन कार्मिकों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए इन्हें फ्रंटलाइन वॉरियर्स घोषित करते हुए इनके कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जिला कलेक्टर और चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिला और ब्लॉक स्तर पर विशेष कैंप आयोजित करने के लिए निर्देशित करें. इसी तरह सहकारिता रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल ने भी सभी मुख्य स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारियों को इस संबंध में पत्र लिखकर वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाने का आग्रह किया है.
चिरंजीवी बीमा योजना में पंजीयन कर प्रीमियम भरेगी बैंक
मंत्री उदयलाल आंजना ने विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत को निर्देश दिया है कि राज्य में कार्यरत व्यवस्थापक को और पैक्स कर्मियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में पंजीयन कराने की व्यवस्था करें. साथ ही इनके प्रीमियम का भुगतान भी संबंधित बैंक की ओर से लाभांश राशि से ही किया जाए.
ईटीवी भारत का एप्लाइज यूनियन ने जताया आभार
ईटीवी भारत में विगत दिनों कर्मचारियों की इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था और सहकारिता विभाग के कर्मचारियों की आवाज बनते हुए अधिकारियों और सरकार तक उनकी आवाज पहुंचाई थी. इस मामले में अधिकारियों ने इस दिशा में प्रक्रिया शुरू कर दी. सहकारी साख समितियां एंप्लाइज यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सूरजभान सिंह आमेरा ने इसके लिए ईटीवी भारत का आभार जताया है.
साथ ही ईटीवी भारत के माध्यम से उन्होंने सीएम अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री से जल्द से जल्द इन कर्मचारियों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का विशेष कैंप लगवाने और कोरोना से मृत्यु पर पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए के आर्थिक अनुग्रह राशि के सुरक्षा कवच में शामिल करने की मांग की.