नई दिल्ली/जयपुर.राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 83 हज़ार को पार कर चुकी है. हर दिन करीब तीन हज़ार नए मरीज सामने आ रहे हैं. लगातार बढ़ती संक्रमितों की इस संख्या के मद्देनजर सरकार वैकल्पिक बेड की भी व्यवस्था कर रही है. सबसे बड़े स्तर पर ऐसी व्यवस्था भाटी माइंस छतरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास में की जा रही है. यहां 10 हज़ार बेड तैयार किए जा रहे हैं, जिसे सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर नाम दिया गया है.
स्लीपवेल ने डोनेट किए बेड
कुछ अंतिम चरण के काम को छोड़ दें, तो करीब दो हफ्ते के भीतर ही यहां तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस व्यवस्था में एक बड़ा योगदान मैट्रेस कंपनी स्लीपवेल का है. स्लीपवेल की तरफ से इस कोविड केयर सेंटर के लिए करीब डेढ़ करोड़ की लागत के 10 हज़ार बेड और मैट्रेस डोनेट किए गए हैं. इन बेड्स की खासियत को लेकर ईटीवी भारत ने स्लीपवेल के वाइस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग विशाल शर्मा से बातचीत की.
सभी बेड कार्डबोर्ड से बनाए गए हैं
विशाल शर्मा ने बताया कि ये सभी बेड दिल्ली सरकार के साथ कोलैबोरेशन में तैयार किए जा रहे हैं. इन बेड्स की खासियत बताते हुए उन्होंने कहा कि ये सभी कार्डबोर्ड से तैयार किए गए हैं, जो पूरी तरह से इंफेक्शन प्रूफ हैं और इन्हें डिस्पोज करना भी आसान है. हालांकि भले ही ये बेड कार्डबोर्ड के हों, लेकिन ये 250-300 किलो तक का वजन सहन कर सकते हैं. इस बेड के साथ दिए गए मैट्रेस की भी अपनी खासियत है.