राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्र की ओर से दिया गया 20 लाख करोड़ का पैकेज निराशाजनक: अविनाश पांडे - Jaipur News

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने सोमवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से दिए गए आर्थिक पैकेज का जिन्होंने भी आंकलन किया है, सभी ने इसे निराशाजनक बताया है. पढ़ें पूरी खबर...

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे. ETV bharat News
अविनाश पांडे की ईटीवी भारत से खास बातचीत

By

Published : May 18, 2020, 10:17 PM IST

Updated : May 18, 2020, 10:26 PM IST

जयपुर.पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज के ऐलान को लेकर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने इसे निराशाजनक बताया. पांडे ने कहा, कि जितने भी बुद्धिजीवी और अर्थशास्त्री हैं, जिन्होंने भी इसका आंकलन किया है सभी ने इसे निराशाजनक बताया है.

अविनाश पांडे की ईटीवी भारत से खास बातचीत-1

सोमवार को राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बजट में प्रधानमंत्री जी ने विश्वास दिलाया है कि देश की जीडीपी और कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्रों को इस पैकेज से मदद मिलेगी. लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि अगर हम गौर करें जो कुछ उन्होंने बताया था 10 प्रतिशत नहीं बल्कि दशमलव 75 प्रतिशत ही राशि को अलग-अलग सेक्टर में अनुदान के रुप में दिया गया है.

अविनाश पांडे की ईटीवी भारत से खास बातचीत-2

पढ़ें-CM अशोक गहलोत ने की 'इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट' वितरण कार्यक्रम की शुरूआत

अविनाश पांडे ने कहा, इसके अलावा बची हुई सभी घोषणाएं कर्जे के रूप में है. इससे व्यापारियों के उपर ही बोझ डाला गया है. व्यापारियों को यह संदेश दिया गया है कि आप अपनी व्यवस्था कर लीजिए हम सिर्फ जुमले ही कहेंगे. पांडे ने कहा कि इस पैकेज से बहुत ही आंशिक रुप से लोगों को मदद पहुंच पाएगी. उन्होंने कहा कि इस पैकेज में किसी भी सेक्टर के उभरने की उम्मीद नहीं दिख रही है.

राहुल गांधी की मजदूरों से मुलाकात पर क्या बोलेः

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि कोरोना के संकट में पूरे देश में दयनीय स्थित है. इस वक्त हर किसी को एक दूसरे के मदद की जरुरत है. राहुल गांधी कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को संदेश दे रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सके. पांडे ने कहा कि, भीषण गर्मी में भी मजदूरों का दर्द बांटने की उन्होंने कोशिश की है उनका यही उदेश्य था.

मजदूरों के लिए ट्रेन के किराए में भागीदारी के बारे में:

पांडे ने कहा, हर राज्य सरकारें केंद्र सरकार से मजदूरों को घर पहुंचाने की व्यवस्था को लेकर मांग कर रही है. केंद्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने की जितनी ट्रेनों की व्यवस्था की है वह बहुत ही अपर्याप्त है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार सभी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने की फिलहाल हर कोशिश कर रही है और हम इसमें कामयाब भी हुए हैं.

राजस्थान अभी कोरोना से कैसे लड़ रहा हैः

अविनाश पांडे ने कहा, कांग्रेस सरकार और कांग्रेस संगठन का हर एक कार्यकर्ता मदद कर रहा है. राज्य सरकार हर छोटी से छोटी सुविधाओं और कमियों पर ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा हमारी सरकार किसान और छोटे-छोटे कारोबारियों सहित हर किसी की मदद करने की कोशिश की जा रही है. पांडे ने कहा, हमें उम्मीद है कि प्रदेश में कोरोना वायरस से भी हम जल्द निपट पाएंगे हमें पूरी उम्मीद है.

Last Updated : May 18, 2020, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details