जयपुर.नवगठित नगर निगम में 31 अक्टूबर तक चुनाव करवाने के राजस्थान हाईकोर्ट के निर्णय के मामले में प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिल पाई. ऐसे में अब माना जा रहा है कि निगम के चुनाव जल्द ही कराए जाएंगे. भाजपा इन चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है. हांलाकि प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा को माथापच्ची करनी है. लेकिन इसका क्राइटेरिया क्या रहेगा और क्या तैयारी है, इस बारे में ईटीवी भारत ने जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा से बातचीत की.
भाजपा की तैयारी पूरी
जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि नगर निगम चुनाव अक्टूबर महीने में कराना हो या नवंबर की शुरुआत में हम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं. शर्मा ने कहा कि हाल ही में जयपुर शहर के अध्यक्ष बने हैं, लेकिन मंडल और बूथ तक बीजेपी की पूरी टीम तैयार है. उन्होंने कहा कि हमने आने वाले चुनाव को देखते हुए इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. राघव शर्मा के अनुसार शुरू से ही जयपुर नगर निगम में भाजपा का दबदबा रहा है और इस बार भी यही होगा. शर्मा ने कहा कि जयपुर नगर निगम बीजेपी का अभेद किला है और इसे कांग्रेस कभी नहीं भेद सकती है.
पढ़ें-निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, प्रदेश स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी का गठन
इस आधार पर होगा टिकट का वितरण
शहर अध्यक्ष राघव शर्मा का कहना है कि चुनाव आयोग की ओर से जैसे ही तारीखों का ऐलान होगा, उसके बाद भाजपा का प्रयास रहेगा कि नामांकन की तारीख से पहले प्रत्याशी के नामों की घोषणा हो जाए. टिकट वितरण को लेकर शर्मा का कहना है कि टिकट संगठन मिलकर तय करता है और विधायक भी संगठन का ही हिस्सा होता है. ऐसे में उनकी भी राय ली जाएगी और क्षेत्रीय समीकरण और जिताऊ प्रत्याशी के आधार पर ही टिकट का वितरण होगा.