जयपुर. प्रदेश में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम 2 मई को आएगा, लेकिन उससे पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया राजसमंद सीट पर उपचुनाव में भाजपा की जीत के प्रति आश्वस्त हैं. साथ ही सुजानगढ़ और सहाड़ा विधानसभा सीट पर कौन प्लस रहेगा और कौन माइनस रहेगा, इसकी जानकारी से वे इनकार करते हैं. मंगलवार को ईटीवी भारत ने उपचुनाव और मौजूदा सियासी मुद्दों को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया से खास बातचीत की.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि राजसमंद सीट वैचारिक रूप से भाजपा की गढ़ रही है और उपचुनाव के दौरान वे भी यहां चुनाव प्रचार के लिए कई बार गए. इसलिए वे अपने अनुभव के आधार पर राजसमंद सीट पर भाजपा की जीत तय मानते हैं. कटारिया ने कहा कि दिवंगत विधायक किरण महेश्वरी राजसमंद से तीन बार विधायक और एक बार सांसद भी रह चुकी हैं और उसके पहले भी भाजपा के ही यहां जनप्रतिनिधि रहे हैं. ऐसे में राजसमंद भाजपा का गढ़ है. हालांकि, सहाड़ा और सुजानगढ़ में भाजपा प्लस में रहेगी या माइनस में इसके बारे में कटारिया खुद को अनभिज्ञ बताते हैं.
वसुंधरा के निजी कारण रहे होंगे
उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चुनाव प्रचार से पूरी तरह दूर रही तो कई स्टार प्रचारक भी इसमें शामिल नहीं हुए. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि वसुंधरा राजे अपने निजी कारणों से शामिल नहीं हो पाई होंगी क्योंकि उनकी बहू की तबीयत खराब थी. लेकिन इसका उपचुनाव पर असर पड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा एक कैडर बेस पार्टी है और कार्यकर्ताओं के बल पर है. पार्टी आगे बढ़ती है और चुनाव जीतती है.