जयपुर.प्रदेश में राज्यसभा के 3 सीटों पर 19 जून को चुनाव होने हैं. चुनाव की तारीख जैसै-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे राजस्थान के सियासत में उबाल तेज होता जा रहा है. राज्यसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच राजस्थान कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम गहलोत ने विधायकों के खरीद फरोख्त पर कहा कि इसके खिलाफ SOG में महेश जोशी की ओर से रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है, जिसकी जांच जारी है.
वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की ओर से लगाए गए आरोपों का भाजपा ने पलटवार किया . नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के पूर्व में लगाए गए आरोप साबित हो गए क्योंकि जो आरोप कांग्रेस लगा रही थी, उसका कोई खुलासा इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया ही नहीं गया.
पढ़ें-मैं प्रदेश का CM...मेरे पास है खरीद-फरोख्त की जानकारी, जांच SOG को सौंपी : गहलोत
'BJP पर आरोप तो केवल बहाना है'
ईटीवी भारत से खास बातचीत में कटारिया ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता विधायकों की खरीद-फरोख्त की संभावना तो जताते हैं, लेकिन किस विधायक को पैसे ऑफर किए गए उसका नाम नहीं बताते हैं. साथ ही कटारिया ने कहा कि बीजेपी पर आरोप तो केवल बहाना है, यहा तो कांग्रेस के भीतर जो अंतरकलह है उसको ठीक करने की कवायद थी.