जयपुर.प्रदेश में उफान मार रहे सियासी संग्राम के बीच अब भाजपा के कद्दावर नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर का बड़ा बयान सामने आया है. माथुर ने कहा, विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के द्वार तो खुले हैं लेकिन सचिन पायलट अभी कांग्रेस पार्टी में ही हैं. उन्हें केवल पीसीसी चीफ और उपमुख्यमंत्री पद से ही हटाया है. उनका कहना है कि मौजूदा हालातों में भाजपा फिलहाल वेट एंड वॉच की स्थिति में है.
ओम प्रकाश माथुर से ईटीवी भारत की खास बातचीत-1 ईटीवी भारत से खास बातचीत में ओम प्रकाश माथुर ने कहा कि मौजूदा स्थिति में फ्लोर टेस्ट की मांग करने का निर्णय प्रदेश इकाई और नेता प्रतिपक्ष लेंगे, लेकिन भाजपा और मोदी सरकार को लेकर जो भी आरोप मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगाए हैं वह पूरी तरह निराधार है. माथुर ने यह भी कहा की गहलोत यदि पर्याप्त बहुमत का दम भरते हैं तो आज जब राज्यपाल से मिले थे तब उन्हें राज्यपाल से कहना चाहिए था कि हम बहुमत साबित करेंगे और विधायकों का समर्थन पत्र भी उन्हें सौपना था. उन्होंने कहा कि वास्तव में कांग्रेस के भीतर चल रही कलह से कांग्रेस पूरी तरह टूट चुकी है और अलग-अलग धड़ों में बंट गई है.
ओम प्रकाश माथुर से ईटीवी भारत की खास बातचीत-2 पढ़ें-मंत्रिमंडल विस्तार से पहले विधानसभा में बहुमत साबित करें गहलोत : कटारिया
कांग्रेस को जनता और यूथ ने नकारा
ओम प्रकाश माथुर ने कहा कि कांग्रेस को जनता और यूथ ने पूरी तरह नकार दिया है. पायलट से संपर्क को लेकर माथुर ने कहा कि उनसे पायलट की कोई बात नहीं हुई है. माथुर ने भाजपा पर सरकार गिराने के आरोपों को भी निराधार बताया और कहा कि यह सब कांग्रेस के परिवार में चल रहे अंतर्विरोध का ही परिणाम है फिर चाहे मध्यप्रदेश हो या राजस्थान.
'गहलोत की सुबह ही मोदी और शाह के खिलाफ बयानों से होती है'
ओम प्रकाश माथुर ने कहा, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बस एक ही काम है कि वो सुबह उठकर केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ बोलना. माथुर ने कहा कि अशोक गहलोत अपने विधायकों को घोड़ा और बकरा बोलते हैं क्योंकि व्याकुलता में अब कांग्रेस के कई लोग मानसिक संतुलन ही खो बैठे हैं.
पढ़ें-राजस्थान में आज का घटनाक्रम बनेगा इतिहास, मंत्रियों के लिए जा सकते हैं इस्तीफे
माथुर ने कहा कि हमारी पार्टी में कोई मनमुटाव नहीं है हम सब साथ चलते हैं और साथ निर्णय करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अब राजस्थान आ गए हैं तो स्वाभाविक रूप से पार्टी नेताओं से बात करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए वसुंधरा राजे भी आ रही हैं.