जयपुर.देशभर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन है. ऐसे में राजधानी जयपुर के आमेर इलाके में स्थिति कई फार्महाउस का ईटीवी भारत ने रियलिटी चेक किया. इस दौरान सामने आया कि लॉकडाउन के दौरान सभी फार्म हाउस केयर टेकर्स के भरोसे ही हैं.
फार्महाउसों की सार संभाल के लिए मालिक फार्म हाउसों पर नहीं पहुंच पा रहे. जिसके चलते वहां रहने वाले केयर टेकर ही पूरे फार्म हाउस की देखभाल कर रहे हैं. देश के विभिन्न राज्यों और जिलों में रहने वाले मजदूर वर्ग के लोग अधिकतर फार्म हाउस पर केयर टेकर की भूमिका निभा रहे हैं.
ईटीवी भारत की टीम ने फार्म हाउस की देखरेख कर रहे केयर टेकर्स से जब बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि लॉकडाउन होने से फार्म हाउस मालिक यहां नहीं आ पा रहे हैं. लेकिन फोन पर वो जानकारी लेते रहते हैं. केयर टेकर्स ने बताया कि पहले तो मालिक हर सप्ताह आकर यहां रुकते थे. लेकिन लॉकडाउन के चलते मालिक इस बार नहीं आ पाए.
पढ़ें-SPECIAL: 'जिंदगी' और 'मौत' के बीच तालमेल बिठाने वाली एंबुलेंस कितनी मुस्तैद..
वहीं, इस लॉकडाउन के चलते वो अपने गांव भी नहीं जा सके. आलम ये है कि वो फार्म हाउस के बाहर भी नहीं जा सकते. इस वक्त वो फार्म हाउस की देखरेख और खेती का कार्य कर रहे हैं. कई फार्म हाउसों पर तो केयर टेकर्स को राशन सामग्री के लिए भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बड़ी मुश्किल से खाने-पीने का इंतजाम कर रहे हैं.