जयपुर. ईटीवी भारत के संवाददाता मोहम्मद रजा उल्लाह ने बुधवार को एक बुजुर्ग युवक का फोन छीन कर भाग रहे चोर को जान पर खेलकर पकड़ा. संवाददाता ने चोर को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.
पढ़ें- बेटा घर में रुपया जेवर नहीं मिलेगा, फिर भी आरोपियों ने कर दी बुजुर्ग दंपती की हत्या
दरअसल, रिपोर्टर SMS अस्पताल के सामने से गुजर रहा था. इस दौरान एक बुजुर्ग ऑटो ड्राइवर चिल्ला रहा था कि चोर मेरा फोन छीनकर भाग रहा है. इस दौरान रिपोर्टर ने चोरों का मोटरसाइकिल से पीछा किया. चोरों ने अपनी मोटरसाइकिल महारानी कॉलेज, अजमेरी गेट, राम निवास गार्डन, बापू बाजार सहित अन्य जगह पर रॉन्ग साइड से डाली. इस दौरान कई बार रिपोर्टर और चोर बस के नीचे आते हुए बच गए.
बुजुर्ग बोले- शुक्रिया ईटीवी इसके बाद संवाददाता ने चोर को सांगानेरी गेट पर पकड़ लिया. फिर संवाददाता ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद लाल कोठी पुलिस थाना और माणक चौक थाने की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही यातायात कर्मचारी भी चोर और उसकी गाड़ी को जब्त कर माणक चौक थाने ले गए. वहां से उन्हें मोती डूंगरी थाने भेज दिया गया. हालांकि, भीड़ का फायदा उठाकर एक चोर मौके से फोन लेकर भाग गया.
SMS के बाहर से फोन लेकर भागा चोर
बुजुर्ग मुन्ना लाल यादव ने बताया कि वह SMS अस्पताल के बाहर खड़ा था. इस दौरान दो युवक आए और बोला कि हमारे मरीज को लेकर जल महल जाना है. मुझसे बात ही कर रहा था कि गाड़ी चालू करने के साथ ही उन दोनों युवकों में से एक ने जेब में हाथ डालकर फोन छीन लिया. जिसके बाद मैं चिल्लाया तो ईटीवी भारत के संवाददाता ने मेरी मदद की और चोरों को पकड़ने के लिए भागा. मैं ईटीवी भारत की पूरी टीम का शुक्रिया अदा करता हूं.