राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय बजट से राजस्थान के युवाओं को ये हैं उम्मीदें...

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट 1 फरवरी को पेश होगा. देश के हर तबके के लोग बजट पर टकटकी लगाए बैठे हैं. ईटीवी भारत ने प्रदेश के युवाओं से सरकार के बजट से उनकी उम्मीदों को लेकर बातचीत की.

राजस्थान युवा , Budget 2020
राजस्थान के युवाओं से ईटीवी भारत से बातचीत

By

Published : Jan 31, 2020, 7:32 PM IST

जयपुर.मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को पेश करेंगी. बजट में क्या कुछ होगा, अभी तक यह पूरे तरीके से सस्पेंस में है. लेकिन देश के हर तबके के लोगों को उम्मीद है कि मोदी सरकार के बजट में उनके लिए कुछ न कुछ जरूर होगा.

राजस्थान के युवाओं से ईटीवी भारत से बातचीत

ऐसे में एक तबका वह भी है जिस पर हर किसी की नजर है और वह खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पर टकटकी लगाए बैठे हैं. यह तबका है देश का युवा जो अपने रोजगार के लिए मौका चाहता है. ईटीवी भारत ने शनिवार को पेश होने वाली बजट को लेकर राजस्थान के युवाओं से बात की.

पढ़ें- केंद्रीय बजट से राजस्थान भाजपा को ये है उम्मीद....

राजस्थान के युवाओं का कहना है कि पिछले बजट में भले ही उन्हें निराशा मिली हो, लेकिन इस बार उन्हें मोदी सरकार से पूरी आशा है कि उन्हें बजट में पूरी हिस्सेदारी मिलेगी. युवाओं का कहना है कि मोदी सरकार उन 22 से 24 लाख नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करें, जिनकी विज्ञप्ति भी जारी हो चुकी है.

युवाओं को कहना है कि शिक्षा को जीएसटी मुक्त किया जाए और पेपर लीक जैसे प्रकरण ना हो उसके लिए केंद्र सरकार सख्त से सख्त कानून इस बजट में लेकर आए. ईटीवी भारत से बातचीच के दौरान युवाओं ने मोदी सरकार से मांग की है कि जो परीक्षा हो जाते हैं उनका रिजल्ट भी समय पर आए और वैकेंसी भी टाइम पीरियड में पूरी हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details