जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) में समाजशास्त्र विषय के शिक्षक रहे प्रो. एनके सिंघी (Pro. NK Singhi ) और चंद्रलता सिंघी (Professor Chandralata Singhi) के नाम से आईआईटी दिल्ली (Delhi IIT) में शोध पीठ की स्थापना की गई है. इसके माध्यम से जलवायु, स्वास्थ्य और शिक्षा सहित अन्य जटिल विषयों पर रिसर्च और अध्यापन की गुणवत्ता को विकसित करने का कार्य किया जाएगा.
पढ़ेंःसौम्या गुर्जर प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट जाएगी भाजपा, दायर की जाएगी SLP - अरुण चतुर्वेदी
राजस्थान विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. भूपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया है कि यह शोध पीठ आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र अभीक सिंघी की ओर से स्थापित की गई है. अभीक प्रो. एनके सिंघी और चंद्रकला सिंघी के बेटे हैं. इसके लिए स्थायी निधि भी अभीक सिंघी की ओर से प्रदान की गई है.
पढ़ेंःघूसखोरी ऐसी भी : AEN साहब ने रिश्वत में मांगी दारू की बोतल, सवर्ण परिवार से मांगे एक-एक हजार और दलित को दी 500 रुपए की छूट
प्रो. एनके सिंघी राजस्थान विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग (Department of Sociology) के विभागाध्यक्ष रहे. समाजशास्त्र के क्षेत्र में उनकी ख्याति विश्वभर में रही है. उनकी पत्नी प्रो. चंद्रलता सिंघी कैमिस्ट्री की शिक्षक रही. उन्होंने महारानी कॉलेज और कनोडिया कॉलेज में करीब 35 साल तक पढ़ाया था.