जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी एक बार फिर चर्चा में है. बीएससी के सेकंड ईयर के रिजल्ट में अधिकांश छात्रों को जीरो नंबर देने का मामला सामने आया है. कुछ दिन पहले कॉमर्स कॉलेज में पढ़ने वाले बीकॉम फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के 50 से ज्यादा छात्रों के अकाउंटेंसी एंड बिजनेस स्टैटिस्टिक्स में जीरो अंक आने का मामला सामने आया था. जिसके बाद छात्रों ने यूनिवर्सिटी कुलपति सचिवालय पहुंचे और हंगामा किया था और एग्जाम कॉपी जांचने में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कॉपियों की दोबारा जांचने और पुनर्मूल्यांकन शुल्क माफ करने की मांग रखी थी.
बीते दिन जारी हुए बीएससी सेकंड ईयर के रिजल्ट में (Error in Rajasthan University Results) एक बार फिर गफलत देखने को मिली है, जहां मार्कशीट में अधिकांश छात्रों को केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स आदि सब्जेक्ट में में जीरो नंबर दिए गए हैं. जब छात्रों ने मार्कशीट देखी तो उनके होश उड़ गए और इसके बाद छात्रों ने एग्जाम कॉपियां जांचने में लापरवाही का आरोप लगाया है और कहा है कि एक बार फिर से कॉपियों को नए सिरे से जांचा जाए, ताकि गफलत का पता लग सके. इससे पहले 27 जून को बीकॉम सेकंड ईयर और हाल ही में 7 जुलाई को आए बीकॉम फर्स्ट ईयर के रिजल्ट पर छात्रों ने सवाल खड़े किए थे.