राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: राजस्थान दिवस के मौके पर महल स्मारकों पर रहेगी देशी-विदेशी पर्यटकों की एंट्री फ्री

राजस्थान दिवस के मौके पर कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसके साथ ही राजस्थान के सभी महल स्मारक और सभी जगहों पर देशी और विदेशी पर्यटकों की एंट्री को भी पर्यटन विभाग ने निशुल्क रखा है.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
राजस्थान दिवस के मौके पर महल स्मारकों पर रहेगी देशी-विदेशी पर्यटकों की एंट्री फ्री

By

Published : Mar 27, 2021, 8:33 PM IST

जयपुर.प्रदेश में 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है. इस दिन राजस्थान की स्थापना भी हुई थी. इस मौके पर हर वर्ष पर्यटन विभाग की ओर से कई तरह के बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. जिसके अंतर्गत महल स्मारक सहित आदि जगहों पर पर्यटकों के लिए निशुल्क प्रवेश भी रखा जाता है.

राजस्थान दिवस के मौके पर महल स्मारकों पर रहेगी देशी-विदेशी पर्यटकों की एंट्री फ्री

वहीं पर्यटन विभाग की ओर से अल्बर्ट हॉल पर हर वर्ष एक बड़ा कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है. जिसमें पर्यटक को एंट्री को भी फ्री रखा जाता है लेकिन प्रदेश में बढ़ रहे कोविड-19 के केस को देखते हुए पर्यटन विभाग की ओर से इस बार भी 30 मार्च को किसी भी तरह के बड़े कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा रहा है. केवल महल म्यूजियम के अंतर्गत पर्यटकों के प्रवेश को फ्री रखा गया है.

पढ़ें:Special: राजस्थान के गौरवशाली इतिहास में जयपुर ने भरे थे रंग...तब जाकर बना था वीर भूमि की राजधानी

बता दें कि इससे पहले पिछले वर्ष में भी 22 मार्च को लगे लॉकडाउन के बाद 30 मार्च को राजस्थान दिवस नहीं मनाया गया था और ना ही किसी भी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस बार भी कोविड-19 पर्यटन विभाग की ओर से किसी भी तरह का बड़ा कार्यक्रम पर्यटन विभाग आयोजित नहीं कर रहा है. पुरातत्व विभाग के निदेशक प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि इस बार 30 मार्च को राजस्थान सरकार की ओर से राजस्थान दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

इस कार्यक्रम के अंतर्गत कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से भी भाग लिया जा रहा है. प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि 30 मार्च राजस्थान दिवस के मौके पर देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए सभी महल स्मारक साथ ही पर्यटन विभाग के ऐसी जगह जहां पर पर्यटकों को जाते हैं. वहां पर पर्यटक को एंट्री को निशुल्क रखा गया है. प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि इस दौरान उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा कि वह स्कूली बच्चों को बुलाकर पर्यटन विभाग की चीजों को दिखाया जा सके. जिससे बच्चों को राजस्थान की संस्कृति के बारे में जानने को मिल सके. हालांकि पर्यटन विभाग की ओर से कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details