राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गांधी सद्भावना सम्मान-2020 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित - गांधी सद्भावना सम्मान 2020

जयपुर जिला कलेक्टर की ओर से गांधी सद्भावना सम्मान 2020 के लिए आवेदन मांगे गए हैं. ये प्रविष्टियां 15 सितंबर 2020 तक आमंत्रित की गई हैं.

Gandhi Sadbhavana Samman, Gandhi Sadbhavana Samman 2020
गांधी सद्भावना सम्मान-2020 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

By

Published : Sep 8, 2020, 7:50 PM IST

जयपुर. गांधी सद्भावना सम्मान 2020 के लिए जयपुर जिला कलेक्ट्रेट की ओर से आवेदन मांगे गए हैं. ये प्रविष्टियां 15 सितंबर 2020 तक आमंत्रित की गई हैं. इस सम्मान के लिए संस्तुति निर्धारित मार्गदर्शिका के अनुसार ही स्वीकार्य होगी और आवेदन भी निर्धारित प्रारूप में ही करना होगा.

गांधी सद्भावना सम्मान-2020 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

जयपुर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा के अनुसार कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा गांधी सद्भावना सम्मान 2020 लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं. इस सम्मान के लिए संस्तुति निर्धारित मार्गदर्शिका के अनुसार ही स्वीकार्य होगी और आवेदन भी निर्धारित प्रारूप में ही करना होगा. ये आवेदन 5 प्रतियों में राज्य का कोई भी व्यक्ति, प्रवासी राजस्थानी या पंजीकृत संस्था कर सकती है.

पढ़ें-इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में झुंझुनू जिला देशभर में चौथा स्थान हासिल किया

वहीं यदि राज्य में कोई पात्र आवेदन नहीं मिलने पर द्वितीय प्राथमिकता के रूप में भारत का कोई भी नागरिक, संस्था या संगठन जिन्होंने महात्मा गांधी के मार्गदर्शी सिद्धांतों का अनुगमन, अनुशीलन किया हो और सामाजिक न्याय, शांति समरसता व सद्भाव के संरक्षण-संवर्धन में योगदान दिया हो, उन्हीं को ये सम्मान दिया जाएगा.

पढ़ें-झुंझुनू और नागौर के कांग्रेस नेताओं ने की CM से मुलाकात, आचार संहिता में तबादलों पर लगी रोक हटाने की मांग

इसके लिए प्रस्ताव जिला कलेक्टर की अनुशंसा साहित्य कला साहित्य संस्कृति और पुरातत्व विभाग के उप शासन सचिव को 15 सितंबर तक प्रेषित करने होंगे. उसके बाद कमेटी द्वारा उनका चयन किया जाएगा और फिर 2 अक्टूबर को ये सम्मान दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details