जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय ने स्नातक के बाद अब स्नातकोत्तर विभागों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है. विश्वविद्यालय के 38 पीजी विभागों में एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर नियमित प्रवेश होगा. प्रवेश परीक्षा के लिए समाजशास्त्र विभाग की हेड डॉ. रश्मि जैन को संयोजक बनाया गया है.
राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलसचिव केएम दूड़िया ने आज इस संबंध में आदेश जारी किया. इसके अनुसार, समाजशास्त्र विभाग की हेड डॉ. रश्मि जैन को स्नातकोत्तर विभागों में प्रवेश के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम का संयोजक बनाया गया है. इस एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर ही स्नातकोत्तर विभागों और केंद्रों में विद्यार्थियों को नियमित प्रवेश मिलेगा. इसके साथ ही उन्हें एंट्रेंस टेस्ट के लिए जरूरी तैयारियां भी समय पर पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं.