जयपुर.राजधानी जयपुर में कोरोना वैक्सीन की दो खेप पहुंचने के बाद आमजन के साथ ही व्यापारी वर्ग में भी एक सकारात्मक लहर देखी जा रही है. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन से व्यापारी वर्ग को अपने व्यापार में जो नुकसान उठाना पड़ा उसकी भरपाई अब तक नहीं हो सकी है. लेकिन अब जब कोरोना की वैक्सीन जयपुर पहुंच गई है तो उसे देखते हुए व्यापारी वर्ग ने भी राहत की सांस ली है.
कोरोना के प्रकोप के चलते बाजार बिल्कुल सूने हो गए और बाजार में लोगों की भीड़ भी पहले की तुलना में काफी कम हो गई. जिसका खामियाजा व्यापारी वर्ग को व्यापार में घाटा खाकर उठाना पड़ा. कोरोना वैक्सीन की खेप जयपुर पहुंचने के बाद राजधानी जयपुर का व्यापारी वर्ग वैक्सीन को लेकर क्या राय रखता है, यह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम राजधानी के व्यस्ततम मार्केट इंदिरा बाजार पहुंची और व्यापारियों से वैक्सीन को लेकर बातचीत की.