राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दीपावली शॉपिंग का शुभ मुहुर्त : पुष्य नक्षत्र व सर्वार्थ सिद्धि योग से बाजार और व्यापारियों में उत्साह - कोटा में दीपावली की तैयारीयां

दीपावली को लेकर बाजार पूरी तरह से सज चुके है. वहीं अब बाजारों में भी भीड़ नजर आने लगी है. इसी बीच सर्वार्थ सिद्धि योग ने बाजारों में रौनक को बढ़ा दिया है. दीपावली से पहले सर्वार्थ सिद्धि योग को छोटी धनतेरस के रूप में जाना जाता है. इस खास संयोग में ऑटोमोबाइल्स, टीवी, फ्रिज, आभूषण के साथ-साथ अन्य बाजारों में भी रौनक रहने वाली है.

सर्वार्थ सिद्धि योग, Sarva Siddhi Yog, jaipur news, जयपुर की खबर

By

Published : Oct 22, 2019, 12:40 PM IST

जयपुर.दीपावली के त्यौहार को लेकर घरों से लेकर बाजारों तक में तैयारियां तेज हो गई है. बाजारों को भव्य रूप से सजाया जा रहा है. हालांकि बीते कुछ दिनों से ग्राहकी सुस्त थी. लेकिन व्यापारियों का मानना है कि मंगलवार को पुष्य नक्षत्र और सर्वार्थ सिद्धि योग के चलते बाजारों में खासी रौनक रहेगी. बता दें कि दीपावली से पहले सर्वार्थ सिद्धि योग को छोटी धनतेरस के रूप में जाना जाता है.

सर्वार्थ सिद्धि योग से बाजारों में बढ़ी रौनक

इस खास संयोग में ऑटोमोबाइल, टीवी, फ्रिज, आभूषण के साथ-साथ अन्य बाजारों में भी रौनक रहने वाली है. बता दें कि मंगलवार को गुरु, चंद्रमा और मंगलवार मिलकर सर्वार्थ सिद्धि योग बनाएंगे. यह नक्षत्र खरीदारी की दृष्टि से खास होता है. वहीं अगर व्यापारी वर्ग की बात कि जाए तो इस योग से उन्हें खासी उम्मीद है.

पढ़ेंः रामगंजमण्डी: ताजिए निकाल शहादत को किया सलाम

कब क्या खरीदें

चर के चौघड़िए में चलित वस्तुएं जैसे कार, मोटर, बस इत्यादि शामिल है. वहीं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में फ्रिज, टीवी, मोबाइल आदि खरीदा जा सकता है. अमृत और लाभ के चौघड़िए और अभीजित मुहूर्त में सभी तरह की वस्तुओं की खरिदारी की जा सकती है.

पुष्य नक्षत्र पर शुभ मुहूर्त

ज्योतिषि दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि कार्तिक मास में आने वाले पुष्य नक्षत्र का विशेष महत्व होता है. सुबह 9:22 से 10:47 तक चर योग है. 10:47 से दोपहर 12:12 बजे तक लाभ योग, दोपहर 12:12 बजे से दोपहर 1:36 बजे तक अमृत योग रहेगा तो वहीं दोपहर 3 बजे तक 4:24 बजे तक शुभ योग रहेगा. कुल मिलाकर पुष्य नक्षत्र पर पूरे दिन शुभ मुहूर्त का लाभ है. खरीदार, कभी भी खरीदारी कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details