जयपुर: कोरोना संक्रमण के बीच लगभग सब कुछ अनलॉक (Unlock) हो गया है. सामान्य जनजीवन पटरी पर भी आने लगा है, लेकिन राजस्थान के Entertainment जगत के कलाकारों को अब भी काम की तलाश है. करीब डेढ़ साल से ठप पड़ी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों को लगता है कि बंद चार दिवारी में थोड़ा बहुत काम शुरू तो हुआ है, लेकिन तीसरी लहर का खौफ गया नहीं है.डर है कि अगर ये wave आ गई तो इस इंडस्ट्री को उठने में बरसों लग जाएंगे. इस इंडस्ट्री से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 20 हजार कलाकार जुड़े हैं. जिनके हाथ फिलहाल खाली हैं.
भीलवाड़ा के एक गांव को आखिर क्यों कहते हैं ज्योतिष नगरी? भृगु संहिता ने दिलाई खास पहचान
स्ट्रगल कर रहे कलाकारों को नहीं मिल रहा काम: मोहित
मुंबई में स्ट्रगल फेज (Struggle Phase Of Actors) में काम कर रहे एक्टर मोहित दुबे कहते हैं कि कोरोना संक्रमण के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री फिर से खड़ी होने लगी है. 10 फीसदी काम शुरू हो गया है, लेकिन अभी काम उन्हीं को मिल रहा है जो पुराने हैं या जिनके अच्छे जान-पहचान हैं. मोहित दुबे का कहना है कि संघर्ष कर रहे कलाकारों को काम नहीं मिल रहा है. मुंबई में इनहाउस (In house) 10 फीसदी फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई है, जिसमें भी सिर्फ उन्हीं को काम मिल रहा है जो पुराने पहचान वाले हैं. नए या स्ट्रगल करने वालों के लिए बड़ी दिक्कत हो रही है.
अभी भी तीसरी लहर का डर बना हुआ है: राघव
फिल्म मेकर राघव रावत बताते हैं कि इंडस्ट्री (Industry Is Reviving) अब धीरे-धीरे उठने लगी है, लेकिन अभी भी तीसरी लहर का डर बना हुआ है. पहली लहर से ज्यादा दूसरी लहर ने प्रभावित किया. उन्होंने बताया कि बहुत से कलाकारों ने मुंबई छोड़ दिया और अभी जो शूटिंग शुरू हुई है उसमें ज्यादा कलाकारों को मौका नहीं मिल रहा हैं. अभी यह ध्यान रखा जा रहा है कि कम लोगों में कैसे ज्यादा काम हो. राघव ने कहा कि अभी पिछले दिनों फिल्म की शूटिंग के डायरेक्शन का काम मिला, जहां देखा कि जिस काम को करने के लिए पहले 50 लोगों की जरूरत थी वहां अभी सिर्फ 20 लोगों से काम करवाया गया. ऐसे में जो कलाकार संघर्ष कर रहे हैं, उनके सामने बड़ी चुनौती है.
पहले किए गए काम का भी नहीं मिल रहा पैसा: मोहित