राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विदेश से आने वाले राजस्थानियों के लिए समुचित क्वॉरेंटाइन प्रक्रिया होगी सुनिश्चित: अति. मुख्य सचिव उद्योग

डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि विदेश मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में जयपुर आने वाली 14 फ्लाइट्स में करीब 2000 राजस्थानियों के आने की सम्भावना है. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी यात्रियों को क्वॉरेंटाइन में रहने के दौरान गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए.

By

Published : May 20, 2020, 9:32 PM IST

jaipur news, rajasthan news, hindi news
विदेश से आने वाले राजस्थानियों के लिए समुचित क्वॉरेंटाइन प्रक्रिया होगी सुनिश्चित

जयपुर. अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में सचिवालय में बुधवार को बैठक आयोजित हुई. जिसमें विदेशों से आ रहे राजस्थानियों के जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने और इसके बाद एयरपोर्ट से बाहर निकलने तक उनके मूवमेंट, चिकित्सा जांच, संस्थागत क्वॉरेंटाइन इत्यादि की प्रक्रिया और इसके लिए एयरपोर्ट पर उपलब्ध सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई.

डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि विदेश मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में जयपुर आने वाली 14 फ्लाइट्स में करीब 2000 राजस्थानियों के आने की सम्भावना है. उन्होंने बताया कि यह फ्लाइट्स कजाकिस्तान, कनाडा, यूके, रूस आदि देशों से आने वाली है. इनमें से पहली फ्लाइट 22 मई को लंदन, यूके से दोपहर 01.40 बजे जयपुर आयेगी.

अग्रवाल ने निर्देश दिए कि सभी यात्रियों को क्वॉरेंटाइन में रहने के दौरान गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए. इन दिशा-निर्देशों की प्रतियां सभी होटलों में वितरित कर होटल प्रबंधन द्वारा इन्हें उपयुक्त स्थानों पर डिस्प्ले किया जाए. साथ ही इन दिशा निर्देशों को ऑडियो-विडियो के माध्यम से भी लगातार सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर प्रचारित प्रसारित किया जाए.

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर फ्लाइट्स के आने से पहले और यात्रियों के क्वॉरेंटाइन सेंटर्स/होटलों में पहुंचने के बाद इस सम्बन्ध में ब्रीफिंग की जाएगी. चूंकि राज्य सरकार और प्रशासन द्वारा इन सभी यात्रियों के आगमन पर इनके संस्थागत क्वॉरेंटाइन की सभी व्यवस्थाएं की जा रही है, जो कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार अनिवार्य है.

पढ़ेंःयूपी के अधिकारीयों के खिलाफ मुकदमा तो बनता हैः मंत्री सुभाष गर्ग

उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों के परिजनों से अनुरोध है कि वे विदेश से आये परिजनों से मिलने के लिए एयरपोर्ट या क्वॉरेंटाइन वाली जगहों पर ना जाएं. इनके क्वॉरेंटाइन की अवधि समाप्त होने पर ये लोग अपने घरों को जा सकेंगे. बैठक में दिनेश कुमार, सीएमडी, आरवीपीएनएल, टी. रविकांत, आयुक्त, जेडीए, आशुतोष ए. टी. पेडनेकर, प्रबंध निदेशक, रीको, सुष्मित बिस्वास, एडीजी, एसडीआरएफ, कुशल भार्गव, तकनीकी निदेशक, वित्त विभाग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details