जयपुर. अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में सचिवालय में बुधवार को बैठक आयोजित हुई. जिसमें विदेशों से आ रहे राजस्थानियों के जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने और इसके बाद एयरपोर्ट से बाहर निकलने तक उनके मूवमेंट, चिकित्सा जांच, संस्थागत क्वॉरेंटाइन इत्यादि की प्रक्रिया और इसके लिए एयरपोर्ट पर उपलब्ध सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई.
डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि विदेश मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में जयपुर आने वाली 14 फ्लाइट्स में करीब 2000 राजस्थानियों के आने की सम्भावना है. उन्होंने बताया कि यह फ्लाइट्स कजाकिस्तान, कनाडा, यूके, रूस आदि देशों से आने वाली है. इनमें से पहली फ्लाइट 22 मई को लंदन, यूके से दोपहर 01.40 बजे जयपुर आयेगी.
अग्रवाल ने निर्देश दिए कि सभी यात्रियों को क्वॉरेंटाइन में रहने के दौरान गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए. इन दिशा-निर्देशों की प्रतियां सभी होटलों में वितरित कर होटल प्रबंधन द्वारा इन्हें उपयुक्त स्थानों पर डिस्प्ले किया जाए. साथ ही इन दिशा निर्देशों को ऑडियो-विडियो के माध्यम से भी लगातार सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर प्रचारित प्रसारित किया जाए.