जयपुर.मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कोविड- 19 के टीकाकरण के लिए भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सबसे पहली प्राथमिकता में रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने टीकाकरण के लिए फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को भी प्राथमिकता देने की बात कही है.
मुख्य सचिव ने कोविड- 19 टीकाकरण की व्यापक ट्रैकिंग करने की चर्चा करते हुए कहा कि यह वैक्सीन दो बार लगनी है. इसलिए हमें सुनिश्चित करना होगा कि पहली बार टीकाकरण के बाद व्यक्ति दूसरी बार अवश्य टीका लगवाए. उन्होंने राज्य में कोल्ड चेन सिस्टम और हेल्थ केयर वर्कर के डेटा कलेक्शन की विस्तार से जानकारी देते हुए डेटाबेस के लिए सॉफ्टवेयर आधारित प्रभावी व्यवस्था विकसित किए जाने और सभी राजकीय एवं निजी चिकित्सक के संस्थानों के हेल्थ वर्कर और अन्य स्वर्ग का भी डेटा तैयार किया जाएगा. बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक नरेश ठकराल ने बताया कि कोविड- 19 के लिए राज्य में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है. गठित कमेटी की प्रतिमाह बैठक होगी. जिला स्तर पर गठित कमेटी की बैठक हर पखवाड़े होगी.