राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों में जुटी राजस्थान सरकार, इन्हें लगाया जाएगा सबसे पहले टीका - Chief Secretary Niranjan Arya

प्रदेश में कोरोना वायरस से प्रतिरक्षा के लिए आने वाली वैक्सीन के उचित प्रबंधन और स्टोरेज को लेकर तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. आने वाले दिनों में और सुदृढ़ कर लिया जाए. साथ ही वैक्सीन वितरण के लिए समय से पहले माइक्रो प्लान तैयार किया जाए और प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने बुधवार को राज्य में कोविड- 19 से प्रतिरक्षा के लिए आने वाली वैक्सीन के प्रबंधन के संबंध में आवश्यक तैयारियों की समीक्षा के लिए स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में यह बात कही.

वैक्सीन के स्टोरेज को लेकर बैठक, गहलोत सरकार, कोरोना वैक्सीन वितरण के लिए माइक्रो प्लान, jaipur news, rajasthan news, Gehlot Government, Meeting on vaccine storage, Chief Secretary Niranjan Arya
'प्रबंधन और स्टोरेज के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों'

By

Published : Nov 26, 2020, 3:26 AM IST

Updated : Nov 26, 2020, 6:55 AM IST

जयपुर.मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कोविड- 19 के टीकाकरण के लिए भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सबसे पहली प्राथमिकता में रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने टीकाकरण के लिए फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को भी प्राथमिकता देने की बात कही है.

'प्रबंधन और स्टोरेज के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों'

मुख्य सचिव ने कोविड- 19 टीकाकरण की व्यापक ट्रैकिंग करने की चर्चा करते हुए कहा कि यह वैक्सीन दो बार लगनी है. इसलिए हमें सुनिश्चित करना होगा कि पहली बार टीकाकरण के बाद व्यक्ति दूसरी बार अवश्य टीका लगवाए. उन्होंने राज्य में कोल्ड चेन सिस्टम और हेल्थ केयर वर्कर के डेटा कलेक्शन की विस्तार से जानकारी देते हुए डेटाबेस के लिए सॉफ्टवेयर आधारित प्रभावी व्यवस्था विकसित किए जाने और सभी राजकीय एवं निजी चिकित्सक के संस्थानों के हेल्थ वर्कर और अन्य स्वर्ग का भी डेटा तैयार किया जाएगा. बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक नरेश ठकराल ने बताया कि कोविड- 19 के लिए राज्य में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है. गठित कमेटी की प्रतिमाह बैठक होगी. जिला स्तर पर गठित कमेटी की बैठक हर पखवाड़े होगी.

यह भी पढ़ें:प्रदेश में कोरोना के 3,285 नए मामले, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 2,53,767 पर

बैठक में यह भी तय किया गया कि टीकाकरण को लेकर किसी तरह का जनमानस में भ्रम न बने. इसलिए मीडिया का सहयोग लिया जाएगा, ताकि इसमें सकारात्मक सहयोग किया जाए. बैठक में वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोरा, गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव वी सरवन कुमार, ऊर्जा सचिव दिनेश कुमार, चिकित्सा विभाग के सचिव एवं ग्रामीण विकास पंचायत राज विभाग सचिव मंजू राजपाल, महिला बाल विकास सचिव केके पाठक, चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग सिद्धार्थ महाजन, परिवहन आयुक्त रवि जैन, सूचना जनसंपर्क विभाग के आयुक्त महेंद्र सिंह सोनी, निदेशक स्थानीय निकाय दीपक नंदी, यूनिसेफ के प्रतिनिधि डॉ. देवेंद्र और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Nov 26, 2020, 6:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details