राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन के दौरान झोटवाड़ा में शराब माफिया एक्टिव, तीन गिरफ्तार - झोटवाड़ा थाना पुलिस

जयपुर में लॉकडाउन के दौरान शराब माफिया द्वारा चोरी-छिपे शराब की तस्करी की जा रही है. ऐसा ही एक मामला गुरुवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के झोटवाड़ा में सामने आया है.

liquor seized in jaipur,  jaipur news, rajasthan news, झोटवाड़ा में शराब माफिया, राजस्थान में लॉकडाउन,  झोटवाड़ा थाना पुलिस,  जयपुर में शराब तस्करी
तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 24, 2020, 10:29 AM IST

Updated : May 24, 2020, 7:22 PM IST

जयपुर.राजस्थान में कोविड-19 महामारी के संक्रमण के दौरान डीसीपी कावेद्र सिंह सागर के निर्देशानुसार लॉकडाउन के आदेशों की पालना करते हुए अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत झोटवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब को बेचते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

झोटवाड़ा थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया झोटवाड़ा क्षेत्र में अवैध अंग्रेजी शराब बेचने को लेकर मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी. जिसके तहत टीम गठित की गई. टीम द्वारा लॉकडाउन के दौरान आरोपी राहुल सैनी, कपिल गोयल और शुभम सैनी को अवैध अंग्रेजी शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ेंःअंबेडकर जयंती पर किरोड़ी लाल मीणा ने SC/ST के लिए मुख्यमंत्री से की ये विशेष मांग

साथ ही उनके कब्जे से 45 पव्वे अंग्रेजी शराब के जब्त किए गए है. आरोपी लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके बंद होने का फायदा उठाकर तिगूने चौगूने रुपए में शराब बेचकर अवैध रूप से लाभ कमा रहे थे.

डीसीपी कावेद्र सिंह सागर का कहना है कि जयपुर में इन दिनों शराब माफिया काफी एक्टिव हुए हैं. पुलिस को सूचना मिली है, कि कुछ शराब के ठेकेदार शराब माफियाओं के साथ मिलकर शराब की खरीद-फरोख्त में लगे हुए है. वहीं इसके साथ ही बड़ी मात्रा में शराब माफिया द्वारा शराब की तस्करी भी की जा रही है.

Last Updated : May 24, 2020, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details