जयपुर. एसीबी मामलों की विशेष अदालत क्रम-2 ने राशन डीलर के रजिस्टर में हस्ताक्षर करने और नया गेहूं आवंटित कराने के बदले रिश्वत लेने वाले रसद विभाग, नीमका थाना के प्रवर्तन निरीक्षक जोगेन्दर सिंह धानका के मामले में अपना आदेश सुनाया है. बता दें कि एसीबी मामलों की विशेष अदालत क्रम-2 ने प्रवर्तन निरीक्षक जोगेन्दर सिंह धानका को 2 साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि राशन डीलर रामली लाल गुप्ता ने एसीबी में 15 फरवरी 2005 को रिपोर्ट दर्ज कराई की. अदालत को बताया गया कि उसे नंवबर 2004 में बीपीएल वर्ग को वितरण के लिए गेहूं आवंटित किया गया.