जयपुर. प्रदेश में ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी बतौर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी को मिली है. भंवर सिंह भाटी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी देकर जो विश्वास मुख्यमंत्री ने उन पर जताया है, वे उसपर खरा उतरेंगे और उनकी प्राथमिकता उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली देना और राजस्थान को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना होगा.
ऊर्जा विभाग की नई जिम्मेदारी मिलने पर भाटी ने नई जिम्मेदारी के लिए पार्टी आलाकमान और मुख्यमंत्री (CM Ashok Gehlot) का आभार जताया. साथ ही यह भी कहा कि वे खुद उस इलाके से आते हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय सीमा के बिल्कुल नजदीक है. ऐसे में उन्हें गांव-ढाणी में रहने वाले उन लोगों की पीड़ा का एहसास है, जहां आज तक बिजली नहीं पहुंच पाई.
भंवर सिंह भाटी से खास बातचीत भंवर सिंह भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मिशन 'हर गांव और ढाणी रोशन हो' पर वे तेजी से काम करेंगे. जिससे राजस्थान में आमजन को गुणवत्तापूर्ण बिजली मिले.
यह भी पढ़ें.Exclusive: गांवों में अंतिम छोर पर बैठै हर व्यक्ति तक पहुंचाउंगा योजनाओं का लाभ -रमेश मीणा
किसानों को मिले भरपूर बिजली, आम उपभोक्ताओं पर ना पड़े ज्यादा भार
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान भंवर सिंह भाटी ने कहा कि किसान उनकी सरकार (Gehlot Government) की पहली प्राथमिकता में हैं. यही कारण है कि पिछले बजट में किसानों को सालाना 12 हजार बिजली के बिल में अनुदान देने का काम शुरू किया गया. जिससे किसानों पर बिजली का भार ना आए. उन्होंने कहा किसानों को गुणवत्तापूर्ण निर्बाध बिजली मिले और कम से कम कटौती हो, इस दिशा पर तेजी से काम किया जाएगा. साथ ही आम बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली मिले और डिस्कॉम का घाटा कम हो, इसको लेकर भी प्रयास किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें.Mahesh Joshi statement: जनता को सुगमता से पेयजल उपलब्ध कराना प्राथमिकता, लंबित योजनाएं भी करेंगे पूरा: महेश जोशी
राजस्थान सोलर हब, सौर ऊर्जा के जरिए सस्ती बिजली उत्पादन पड़ेगा फोकस
भाटी ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी का यह भी कहना है कि राजस्थान सौर ऊर्जा (Rajasthan Solar Energy) की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. सरकार इसे सोलर हब के रूप में विकसित कर रही है. भाटी के अनुसार सौर ऊर्जा के जरिए सस्ती बिजली का उत्पादन होगा तो आम उपभोक्ताओं को भी इसका लाभ होगा. यही कारण है कि निवेशकों को भी कोई समस्या ना हो, इसी के अनुसार नीतियां बनाई जाती है. भाटी ने कहा कि बिजली डिपार्टमेंट आमजन से जुड़ा हुआ विभाग है. ऐसे में आम जनता को ज्यादा से ज्यादा राहत मिले इस पर सरकार और हमारा फोकस रहेगा.