राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सौर ऊर्जा को बैटरी में परिवर्तित करने पर करें फोकस...राजस्थान को होगा बड़ा फायदा : बीडी कल्ला - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

ऊर्जा संरक्षण दिवस के मौके पर विद्युत भवन में ऊर्जा बचत करने वाले संस्थानों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने सौर ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वाली सरकारी और निजी कंपनियों से कहा कि वे सोलर एनर्जी को बैटरी के रूप में परिवर्तित करने पर फोकस करें, इससे राजस्थान को बड़ा फायदा होगा.

Power Minister BD Kalla statement, BD Kalla statement on energy conservation
ऊर्जा संरक्षण दिवस पर कार्यक्रम में बोले बीडी कल्ला

By

Published : Dec 14, 2020, 9:18 PM IST

जयपुर.ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने सौर ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वाली सरकारी और निजी कंपनियों के अधिकारियों से कहा है कि वह सोलर एनर्जी को बैटरी के रूप में परिवर्तित करने पर फोकस करें और ऐसा होने पर राजस्थान को उसका बड़ा फायदा मिलेगा. ऊर्जा संरक्षण दिवस के मौके पर विद्युत भवन में हुए पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कल्ला ने यह बात कही.

ऊर्जा संरक्षण दिवस पर कार्यक्रम में बोले बीडी कल्ला

समारोह में ऊर्जा बचत के लिए पहल करने वाले संस्थानों का सम्मान किया गया. इनमें सरकारी कार्यालय, उद्योगिक संस्थान, संगठन, होटल्स, थर्मल पावर स्टेशन और जन सामान्य श्रेणी के पुरस्कार वितरित किए गए. इस दौरान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष डॉ. सुबोध अग्रवाल भी मौजूद रहे. इन पुरस्कारों के लिए 110 संस्थानों की ओर से आवेदन किए गए थे, जिनमें से 40 संस्थानों और औद्योगिक समूह का इस वर्ष चयन किया गया है. 17 संस्थानों को पुरस्कार प्रथम श्रेणी और 10 संस्थानों को द्वितीय श्रेणी के और 9 संस्थानों को तृतीय श्रेणी के पुरस्कार दिए गए हैं.

पढ़ें-केंद्र सरकार की हठधर्मिता...किसानों की वाजिब मांगों को भी नहीं माना जा रहा : सुभाष गर्ग

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि राजस्थान बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर है. कल्ला के अनुसार आगामी 3 वर्ष में राजस्थान में 30000 मेगावाट अक्षय ऊर्जा से बिजली उत्पादन का लक्ष्य है, जिनमें से 27000 मेगावाट के प्रोजेक्ट प्रक्रियाधीन हैं. कल्ला ने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रदेश में 2 से 3 शहरों को ग्रीन सिटी के रूप में विकसित किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details