जयपुर.कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रदेश में जारी ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी मामले में दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर जयपुर लौटे गहलोत सरकार के मंत्रियों को केंद्र से जल्द ही राजस्थान को भरपूर सहयोग मिलने को लेकर आश्वस्त हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान मंत्री समूह में शामिल ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने यह जानकारी दी. साथ ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए मेघवाल को अपनी जानकारी करेक्ट करने की नसीहत भी दी.
केंद्रीय मंत्रियों ने राजस्थान का कोटा बढाने की आश्वासन दिया
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष राजस्थान में मौजूदा कोरोना संक्रमण और उस से हो रही मौतों के आंकड़े रखे गए हैं और इस बात की आवश्यकता भी जताई गई है कि मई के पहले सप्ताह में राजस्थान में 540 मेट्रिक टन ऑक्सीजन और 15000 रेमडेसिवीर इंजेक्शन प्रतिदिन की आवश्यकता होगी. ऐसे में राजस्थान को मिलने वाला ऑक्सीजन सप्लाई का कोटा केंद्र सरकार बढ़ाये. कल्ला ने कहा इस मामले में केंद्रीय मंत्रियों ने सैद्धांतिक रूप से आश्वासन भी दिया है.
ऑक्सीजन की तरह टैंकरों का भी हो राष्ट्रीयकरण
बीडी कल्ला ने बताया कि राजस्थान में जिस तरह मई में 541 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी. वहीं इसकी ढुलाई के लिए राजस्थान को 75 से अधिक टैंकरों की भी आवश्यकता होगी. कल्ला ने बताया कि ऑक्सीजन के सप्लाई वाले टैंकर विशेष तकनीक से बनाए जाते हैं, ऐसे में मौजूदा समय में केंद्र सरकार को चाहिए कि जिस तरह ऑक्सीजन का राष्ट्रीयकरण करके उसे राज्यों को वहां के एक्टिव केस के अनुपात में बंटवारा किया गया है. उसी तरह ऑक्सीजन के टैंकरों का भी राष्ट्रीयकरण करके राज्यों को वहां की जरूरत और मरीजों के अनुपात में दिए जाएं. कल्ला ने बताया है कि दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष मांग रखी गई और उस पर उन्होंने सैद्धांतिक सहमति भी जताई है.