राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान: सड़क सुरक्षा माह का समापन, खाचरियावास ने कहा- दुर्घटना का सबसे मुख्य कारण हमारी लापरवाही - Jaipur News

प्रदेश में चल रही सड़क सुरक्षा माह का बुधवार को समापन हुआ. इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण वाहन चालक की लापरवाही होती है. उन्होंने कहा कि सभी की जिम्मेदारी तय करनी होगी.

Pratap Singh Khachariyawas, End of Road Safety Month
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

By

Published : Feb 17, 2021, 3:47 PM IST

जयपुर. प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह चलाया गया, जिसकी शुरुआत 18 जनवरी को की गई थी. बुधवार को सड़क सुरक्षा माह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और परिवहन राज्य मंत्री अशोक चांदना ने भी शिरकत की.

सड़क सुरक्षा माह का समापन

पढ़ें-किसानों के समर्थन में राजस्थान कांग्रेस का पैदल मार्च, 28 फरवरी को किसान सम्मेलन

इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को लेकर पूरा देश चिंतित है और प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत भी चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार को सख्त होना पड़ेगा क्योंकि टोल कंपनियां जितनी पैसा वसूलती है, उसके लायक व्यवस्था नहीं होती है.

'सख्त से सख्त कदम उठाना पड़ेगा'

खाचरियावास ने कहा कि यदि सड़क की टूट-फूट के कारण और सड़क में कमी के कारण कोई दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी तय करनी पड़ेगी. उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को लेकर मैंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत की है. राजस्थान में सिटी के अंदर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाना पड़ेगा.

'नहीं होगी कोई कानूनी कार्रवाई'

परिवहन मंत्री ने कहा कि लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए सभी कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में यदि कोई व्यक्ति सड़क पर घायल मिलता है तो उसे तुरंत प्रभाव से नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाए. ऐसे में अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति पर किसी भी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होगी.

'हमारी खुद की लापरवाही'

मंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण हमारी खुद की लापरवाही है. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा महीना इसलिए चलाया जाता है ताकि इससे आमजन जागरूक हो सके और यह संकल्प ले कि ट्रैफिक नियमों का पालन करते ही वे वाहन चलाए. इससे प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details