जयपुर. राजधानी में जेडीए की नींदड़ आवासीय योजना को विकसित करने के लिए आज अतिक्रमण हटाने का दौर शुरू हुआ. बुधवार को जेडीए की विजिलेंस टीम ने सीकर रोड से लिंक मुख्य 200 फीट सड़क में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाया. यहां कार्रवाई करते हुए छह निर्माण और मुख्य सड़क पर 1 किलोमीटर में आ रहे अस्थाई अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया गया.
दरअसल जेडीए इस साल नींदड़ आवासीय योजना के तहत आम जनता को भूखंड उपलब्ध कराने की तैयारी में है. जिसके तहत काश्तकारों की भूमि भी अवाप्त की जा रही है. हालांकि काश्तकारों को भरोसा दिलाया गया है कि उन्हें आसपास ही विकसित भूमि दी जाएगी। और भूमि देने की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी.